शराब के लत ने ली जान
रीवा में होटल व्यवसायी सुबह उठा, घर के पीछे आम के पेड़ में बनाया रस्सी का फंदा, झूलते ही मौत
रीवा जिले में एक होटल व्यवसायी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिसने फंदे से शव को उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद मर्ग कायम कर पीएम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया है। ये घटना लौर थाने के रघुनाथगंज कस्बे की है।
शराब के लत ने ली जान:रीवा में होटल व्यवसायी सुबह उठा, घर के पीछे आम के पेड़ में बनाया रस्सी का फंदा, झूलते ही मौत
लौर थाने के रघुनाथगंज कस्बे का मामला
रीवा जिले में एक होटल व्यवसायी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिसने फंदे से शव को उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद मर्ग कायम कर पीएम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया है। ये घटना लौर थाने के रघुनाथगंज कस्बे की है।
रघुनाथगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्या उपाध्याय ने बताया कि रविवार की सुबह होटल व्यवसायी रामपाल पटेल 50 वर्ष के परिजन रिपोर्ट लेकर आए थे। जिसके बाद चौकी का अमला मौके पर गया था। गांव वालों की मदद से मृतक को फंदे से नीचे उतारा गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराते हुए लाश परिजनों को सौंपकर आत्महत्या के कारणों को खोजा जा रहा है।
शराब के कारण घर में होता था विवाद
आसपास के लोगों ने पुलिस के दिए बयान में कहा है कि होटल व्यवसायी अक्सर शराब पीता था। जिसस आए दिन घर में विवाद की स्थिति बनती थी। परिजन समझाते थे, लेकिन वह किसी का कहना नहीं मानता था। घटनास्थल मकान का पिछला हिस्सा है। वह महज 200 मीटर की दूरी पर है। हालांकि परिजन पीछे पीछे गए है, लेकिन तब तक वह झूल गया था।