Screenshot_20221029-191407_KineM

रीवा में हिट एंड रन केस

तेज रफ्तार एसयूवी कार ने तीन बाइकों को रौंदा, दूधिया की मौत, तीन घायलों की हालत नाजुक, हाईवे में मची अफरा-तफरी




रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटौरा गांव के पास हिट एंड रन केस जैसा सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक दूधिया की मौके पर मौत हो गई है। जबकि तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। रीवा-सिरमौर मार्ग के राहगीरों ने हादसे के बाद डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।




जिसने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है।इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। जिसके शव को मर्चुरी में शिफ्ट कराया है। वहीं तीन गंभीर घायलों को सर्जरी वार्ड के आईसीयू में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। इधर विश्वविद्यालय पुलिस ने कार को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 4.30 बजे तेज रफ्तार एसयूवी कार सिरमौर की तरफ से रीवा की ओर आ रही थी। वह विश्वविद्यालय थाने के इटौरा हाईवे के पास किसी अज्ञात वाहन से भिड़ी। फिर अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते ​रीवा की तरफ से सिरमौर जा रही तीन बाइकों को रौंद दिया। ऐसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।




चिकित्सों ने दूधिया को किया मृत घोषित

विश्वविद्यालय पुलिस ने मृतक की पहचान भूपेश पटेल निवासी रमपुरवा फूल देवास थाना मनगवां के रूप में की है। मृतक रोजाना की तरह दूध बेचने रीवा आया था। यहां से शाम को लौटते समय हिट एंड रन का शिकार हो गया है। हादसा कैसे हुआ है। अभी तक पुलिस को भी नहीं मालुम है। चर्चा है कि कार चालक फरार है। हालांकि कार जब्त कर ली गई है। हाईवे में आधा घंटे तक जाम की स्थितियां बनी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *