पुरानी रंजिश को लेकर वारदात
रीवा में धारदार हथियार से सिर पर हमला, कटा आधा कान, डीजे बजाकर लौट रहा था युवक
कोतवाली थाने के एसएएफ चौराहा स्थित शराब दुकान के सामने का मामला
Rewa news : रीवा की ये सडक बिकने वाली है
रीवा शहर में पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने एक युवक से वारदात कर दी। फरियादी भोला केशरवानी ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि वह सोमवार की रात 10.30 बजे डीजे बजाकर लौट रहा था। तभी सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एसएएफ चौराहा स्थित शराब दुकान के सामने दो जान पहचान के लोग मिल गए। जिन्होंने पास आने को कहा।
यात्रीगण ध्यान दे : रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जरूरी खबर देखें
मौके पर गया तो बदमाशों ने अज्ञात कारणों से पहले पास बुलाया। फिर धारदात हथियार से सिर में हमला कर दिया। जिससे तलवार नुमा असलहा कान में लग गया। ऐसे में आधा कान कट गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बिछिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हंगामा
घायल को जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। कहा है कि यदि पुलिस के पास गए तो जान से हाथ धो लोगे। पुलिस इस मामले में फरियादी के कथन लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही विधि अनुसान कार्रवाई का आश्वासन फरियादी को दिया है।