गुढ़ विधानसभा : जनसंपर्क अभियान के दौरान आप प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने सरकार पर जमकर बोला हमला

गुढ़ विधानसभा : जनसंपर्क अभियान के दौरान आप प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने सरकार पर जमकर बोला हमला

रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रखर प्रताप सिंह ने जन सभा के दौरान वर्तमान सरकार पर जमकर बोला हमला हॉस्पिटल, स्वास्थ्य भ्रष्टाचार अन्नदाता ( किसान)को जमकर शिवराज सरकार ने छला है

अपने जनसंपर्क अभियान की दौरान कई जगह प्रखर प्रताप सिंह ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि जब बनी का समय होता है तब किसानों को सहकारी समितियां से खाद नहीं मिलती, जब खेत सीखने का मौसम आता है तब किसानों को नहर से पानी नहीं मिलता। अब ऐसे में किसान का जीविकोपार्जन कैसे हो।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने को किसानों का बेटा बताते हैं लेकिन किसानों की समस्या सुनने का टाइम नहीं है।

प्रखर ने कहा गांव में जाता हूं तो लोग बताते हैं कि नहर में पानी तब आता है जब आधी फसल सूखने की कगार पर पहुंच जाती है। इन्होंने कहा कि अभी ही देख लीजिए, खेतों में बुवाई शुरू हो चुकी है और खाद का कहीं अता पता नहीं है। 15 दिन पहले सरकार कह रही थी खाद का पर्याप्त स्टॉक है। इन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोग पूरा झूठ ही झूठ बोलते हैं। इस दौरान कई किसानों ने अपनी व्यथा सुनाई।
सी मिशन ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि रीवा जिले में केवल गुढ़ विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा इलाका है जो शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, इसके लिए मैं पूरी ताकत लगाऊंगा । एक नया सवेरा उदय होने वाला है जो गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक नए विकास की गति को जन्म देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *