Screenshot_20221031-184357_Chrom

लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना

रीवा में सेंट्रल जीएसटी टीम की आकाश गंगा मोबाइल शॉप में दबिश, लेनदेन के खंगाले जा रहे दस्तावेज




रीवा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा में सेंट्रल जीएसटी ने छापा मार कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो आकाश गंगा मोबाइल शॉप में दबिश दी है। वहां लेनदेन के दस्तावेज खंगाले जा रहे है। दावा है कि लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना है। ऐसे में दुकान का शटर गिराकर अंदर सर्चिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक जीएसटी टीम बारी-बारी से दुकान का स्टाक, खातों का लेनदेन जांच रही थी।




SSMC Rewa Vacancy 2022 – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रीवा में विभिन्न पदों पर भर्ती

सिविल लाइन थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार का मामला

रीवा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा में सेंट्रल जीएसटी ने छापा मार कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो आकाश गंगा मोबाइल शॉप में दबिश दी है। वहां लेनदेन के दस्तावेज खंगाले जा रहे है।




दावा है कि लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना है। ऐसे में दुकान का शटर गिराकर अंदर सर्चिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक जीएसटी टीम बारी-बारी से दुकान का स्टाक, खातों का लेनदेन जांच रही थी।




रीवा शहर का यह मार्ग लाडली लक्ष्मी पथ(Ladli Laxmi Path )के नाम से जाना जाएगा, जानिए रूट




जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे सेंट्रल जीएसटी टीम ने गंगा मोबाइल शॉप में रेड कार्रवाई की है। चर्चा है कि दुकानदार लोकल कंपनी के मोबाइल को ओरिजिनल बनाकर बेचता था। ऐसे में लाखों रुपए की कमाई ग्राहकों को चूना लगाकर की है। जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने जीएसटी कार्यालय में जाकर की थी। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गोपनीय जांच की थी।




सुबह से शाम तक चलती रही कार्रवाई

31 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आकाश गंगा मोबाइल शॉप का शटर गिरा रहा है। जबकि पूरा दिन सेंट्रल जीएसटी टीम के आला अधिकारी दुकान के अंदर ही मौजूद रहे है। आधा दर्जन सदस्यों वाली टीम ने मीडिया से बात तक नहीं की है। अनुमान है कि देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। जिससे बड़ी जीएसटी चोरी का पर्दाफाश हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *