Screenshot_20221101-095319_KineM

एकतरफा प्यार में वारदात करने वाला गिरफ्तार

रीवा में छेड़खानी करने पर लड़की ने मचाया शोर, मोहल्ले वाले एकत्र हुए तो पटाखा बम फोड़कर फैलाई सनसनी




रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पांडेय टोला में वारदात करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी घर में जाकर लड़की से छेड़खानी कर रहा था। इसी बीच किशोरी ने शोर मचा दिया। हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले एकत्र हो गए। ऐसे में आरोपी दहशत फैलाने के लिए पटाखा बम फोड़कर सनसनी फैला दी।




ये घटना एकतरफा प्यार के चक्कर में हुई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर चार दिन पहले अपराध क्रमांक 963/2022 आईपीसी की धारा 341, 354, 506 और एससी एसटी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। सोमवार की दोपहर आरोपी शहर छोड़कर भागने वाला था। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की जा रही है।





सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि राहुल सोनी पुत्र ददन निवासी नया तालाब 26 अक्टूबर की शाम पांडेय टोला में एक लड़की के घर गया। वहां एकतरफा प्यार में किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां दौड़ी। जिसने प​ड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी दीवार में पटाखा बम फोड़ दिया।




वारदात से लोग दहशत में आ गए। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चार दिन बाद सोमवार को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को खोजा गया। पुलिस टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी। इसी बीच आरोपी घर छोड़कर भाग रहा है। जिसे रानी तालाब के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया है।




आरोपी ने स्वीकारी पटाखा बम फेंकने की बात

कोतवाली पुलिस ने आरोपी राहुल सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब आरोपी ने स्वीकारा कि वह लड़की से एकतरफा प्रेम करता है। उस रात लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद फरियादिया के घर में पटाखा बम फेंक दिया। फिलहाल आरोपी से अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *