pic

देश की सबसे चौड़ी थी- श्री लेन गुढ़-सीधी जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने मोहनिया मार्ग की टनल 47 अत्याधुनिक कैमरों की निगरानी में है। 24 घंटे इस टनल से आवाजाही चालू कर दी गई है।




हर गतिविधियां कैमरे में कैद हो रही हैं जिसकी रिपोर्टिंग दिल्ली मुख्यालय तक की जा रही है। टनल के दोनों छोर यानी गुढ़ और मोहनिया तरफ चार-चार सुरक्षा गार्ड लगाये गए हैं




टनल का निर्माण हो जाने से रीवा-सीधी की दूरी 8 किमी कम हो गई है। पहले वाहनों को है कि ऑटो एनाउंसमेन्ट सिस्टम भी लगा घुमावदार एवं ऊंचे पहाड़ों से निकली सड़कों से हुआ है।





टनल के अंदर किसी प्रकार की निकलना पड़ता था। अब इससे मुक्ति मिल गई है। रीवा से सीधी की दूरी 82 किमी है अब इस अ के लिये इस सिस्टम का उपयोग किया जा टनल के बन जाने से इसकी दूरी 74 किमी हो गई है। इस टनल से 100 किमी की रफ्तार से  वाहन निकल रहे हैं।




8 किमी कम हो गई दूरी

सतालीस कैमरों की निगरानी में मोहनिया टनल दोनों छोर में लगाए गए चार-चार सुरक्षा गार्ड, 70 कर्मचारियों की तैनाती ।




गुढ़ विधायक ने किया निरीक्षण

यह टनल गुढ़ एवं चुरहट दोनों क्षेत्र को कव्हर करती है। आधा हिस्सा गुढ़ क्षेत्र में है तो आधा चुरहट में। गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह मंगलवार को स निरीक्षण किया। इस अवसर पर टनल दिखाने के लिए कंपनी के लोग मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को तकनीकी जानकारी दी और बताया कि यह टनल समय से पहले तैयार हो गई है।




विधायक को लाइजिनिंग मैनेजर धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी दी। तकनीकी जानकारी डिजाइन एवं टेक्रिकल इंजी. राहुल दुबे ने दी। राहुल दुबे ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल के नेतृत्व में यह समूचा कार्य समय से किया गया। इस अवसर पर इंजी. अनुराग शर्मा, छत्रपाल प्रजापति, सिद्धार्थ तिवारी आदि मौजूद रहे।




इस मार्ग से उस मार्ग में इमरजेंसी के समय निकला जा सकता है। यह भी बताया गया घटना होने पर वाहन चालकों को सूचना देने सकता है। कभी कोई घटना होने पर अगर वाहन फंसता है तो इस सिस्टम से जानकारी दी जा सकेगी।




टनल के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर 24 घंटे इंजीनियर के अलावा अन्य जानकार कर्मचारी ड्यूटी में रहते हैं। पूरी टनल दुधिया रोशनी से नहाई हुई है। पहाड़ी के ऊपर रंगीन वाटर फाउण्टेन लगाये गए हैं। फाउण्टेन से विभिन्न रंगों से पानी की बौछारें निकलती हैं।




टनल का निरीक्षण करते गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह

12 नवम्बर से चालू कर दी गई। अब इसके भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है की पूरी संभावना है। दिसम्बर मास के प्रथम अथवा दूसरे सप्ताह में इसका लोकार्पण पुलिस गश्त भी जारी किया जा सकता है। 2300 मीटर लंबी और 13 मीटर चौड़ी टनल इस तरह सजाई गई है कि इसे देखने दूर-दूर से आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।




दिन भर में सैकड़ो लोग पैदल अथवा अपने वाहनों से टनल देखने पहुंच रहे हैं। टनल के भीतर सांस लेने में कोई दिक्कत न हो इसके लिये 47 जेट फैन लगाये गए हैं। हर तीन सौ मीटर की दूरी पर इंटर कनेक्टिंग पार्किंग दी गई है ताकि ऐहतियात बरत रही है।




देश की सबसे चौड़ी थी- श्री लेन गुढ़-सीधी जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने मोहनिया मार्ग की टनल 47 अत्याधुनिक कैमरों की निगरानी में है। 24 घंटे इस टनल से आवाजाही चालू कर दी गई है। हर गतिविधियां कैमरे में कैद हो रही हैं जिसकी रिपोर्टिंग दिल्ली मुख्यालय तक की जा रही है।




टनल के दोनों छोर यानी गुढ़ और मोहनिया तरफ चार-चार सुरक्षा गार्ड लगाये गए हैं। 70 अन्य कर्मचारी इसमें अलग से व्यवस्था को देखने के लिये तैनात हैं। निर्धारित समय से 122 दिन पहले बनकर तैयार होने वाली 1004 करोड़ की 2300 मीटर लंबी सड़क




2300 मीटर यानी दो किलोमीटर से ज्यादा टनल की लंबाई है। जहां पर जंगल होने के कारण किसी तरह की कोई घटना होने की अंदेशा भी रहती है, ऐसी स्थिति में टनल के कर्मचारी तो ड्यूटीरत रहते ही हैं लेकिन रात में भी पुलिस गश्त की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *