जाम से छुटकारा, तेजी से होगा रेलवे का काम:रीवा में ROB का शुभारंभ, नेता और अफसर रहे दूर, ठेकेदार ने काटा फीता, आचार संहिता से बचने का नया जुगाड़
34 करोड़ की लागत से बने रेलवे तिराहा स्थित 3लेग फ्लाईओवर का औपचारिक रूप से लोकार्पण
जाम से छुटकारा, तेजी से होगा रेलवे का काम:रीवा में ROB का शुभारंभ, नेता और अफसर रहे दूर, ठेकेदार ने काटा फीता, आचार संहिता से बचने का नया जुगाड़
34 करोड़ की लागत से बने रेलवे तिराहा स्थित 3लेग फ्लाईओवर का औपचारिक रूप से लोकार्पण कर जनता को किया गया समर्पित आपको बता दें कि पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लागू है
जिसके चलते विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी विजय मिश्रा द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया है इस दौरान डीएसपी यातायात मनोज शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे बता दें कि त्रिकोणीय फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1100 मीटर है.
रीवा शहर के रेलवे मोड स्थित ROB का शुभारंभ बुधवार को कर दिया गया है। बताया गया कि आचार संहिता से बचने के लिए ठेकेदार ने खुद फीता काटकर रेलवे ओवर ब्रिज को 29 जून 2022 से आम जनता के लिए समर्मित कर दिया है। हालांकि इस कार्यक्रम से नेता और अफसर पूरी तरह दूर रहे है। लेकिन आनन-फानन में ROB का शुभारंभ शहर वासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ लोग कहते है कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा दौरान प्रस्तावित हो सकता है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा नगर निगम से महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास का चुनाव प्रचार करेंगे। जिसके पहले शहर के जाम के झाम से छुटकारा दिलाने की कवायत की गई है। वहीं दूसरी तरफ 5 दशक से प्रस्तावित सिंगरौली-ललितपुर रेल परियोजना के कार्य में ROB रूकावट बन रही थी। रीवा रेलवे स्टेशन के समीप ROB के शुभारंभ होने से रीवा-सीधी के मध्य रेल लाइन का कार्य तेजी से होगी।
4 साल, एक माह, 25 दिन बाद मिला ROB
सेतु निगम के अधिकारियों की मानें तो रीवा आरओबी का निर्माण 4 मई 2018 को शुरू हुआ था। तब एजेंसी को 28 महीने का समय दिया गया था। लिहाजा सितंबर 2020 में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाना चाहिए था। हालांकि बीच में दो बार कोरोना काल में निर्माण कार्य बंद रहा। इस दौरान निर्माण एजेंसी ने शासन से 15 महीने का एक्सटेंशन ले लिया। यह एक्सटेंशन दिसंबर 2021 में खत्म हो गया था। फिर तीन-तीन माह के दो एक्सटेंशन लिए गए। तब कहीं जाकर 29 जून 2022 को प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।
ऐसे शहर में हुए चार फ्लाईओवर
दो दशक के आसपास शहर को पहला फ्लाईओवर रतहरा ब्रिज के रूप में एनएचएआई ने दिया था। इसके बाद सिरमौर चौराहा स्थित यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाईओवर दूसरा तो समान तिराहे के पास थ्री लेन वाला सरदार वल्लभभाई पटेल तीसरा फ्लाईओवर मिला। अब रेलवे मोड पर चौथा फ्लाईओवर के रूप में ROB मिला है। हालांकि सिरमौर चौराहा और समान तिराहे पर बने ब्रिज को ही फ्लाईओवर कहेंगे। वहीं रतहरा एनएचएआई का ब्रिज है। इसी तरह रेलवे मोड में ROB का निर्माण रेलवे द्वारा किया गया है।
34 करोड़ रुपए आई लागत
बता दें कि 34 करोड़ की लागत से रीवा रेलवे मोड़ पर आरओबी का निर्माण हुआ है। यह आरओबी त्रिकोणीय आकार की है। जो रीवा-सतना मार्ग के अलावा स्टेशन की तरफ मुड़ी हुई है। त्रिकोणीय फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1100 मीटर है। सूत्रों का दावा है कि पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लागू है। जिसके चलते विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी विजय मिश्रा द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया है। इस दौरान डीएसपी यातायात मनोज शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।