भोपाल से रीवा के लिए चल सकती है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट
भोपाल:रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भोपाल से रीवा के लिए सितंबर में फ्लाइट शुरू हो सकती है। यह फ्लाइट 70 सीटर एटीआर- 72 से शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
Rewa Air Port से एयर इंडिया और एयर इंडिगो की उड़ाने होगी आरंभ
कंपनी ने अन्य स्लॉट भोपाल से दतिया के लिए भी लिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 4.2 के अंतर्गत भोपाल से रीवा और भोपाल से दतिया के लिए स्लॉट दिए गए हैं।