न्यायालय के आदेश पर पति पत्नी के विरूद्ध एफआईआर
रीवा : फर्जी तरीके से जमीन हथियाए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पति-पत्नी के विरूद्ध विश्वविद्यालय थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। सोनौरा निवासी मोतीलाल पटेल की अनंतपुर स्थित जमीन को कूटरचित तरीके से आरोपियों ने अपने नाम करा लिया। जिसकी शिकायत फरियादी मोतीलाल पटेल द्वारा थाने एवं एसपी कार्यालय में कार्रवाई के लिए की थी।
Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण
लेकिन कई महीने तक कोई कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता धुरव नारायण शुक्ला के माध्यम से न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत में परिवाद दायर किया गया। जहां से थाना विश्वविद्यालय को यह आदेश दिया गया कि आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए जिस पर पुलिस ने बरा निवासी राजेश सिंह पटेल एवं उनकी पत्नी ललिता सिंह पटेल के विरूद्ध धारा 467, 468, 471 का मामला दर्ज किया है।
ऐसे सामने आई जानकारी •
मोतीलाल ने बताया कि मौजा अनंतपुर में उसकी भूमि है। इस भूमि के बगल में ही आरोपी राजेन्द्र एवं ललिता की जमीन भी है। आरोपियों ने प्लाटिंग का कार्य कर भूखण्ड विक्रय किया था। पुराने मार्ग पर अपनी प्लाटिंग के लिए जबरन रोड निकाल दी जो फरियादी की भूमियों के सामने से होकर गुजरती है। आरोपियों ने इस मार्ग पर पीडित की भूमियों के सामने तार-बाउण्ड्री कराकर मार्ग बंद कर दिया। जिसे खुलवाने के लिए राजस्व न्यायालय में आवेदन दिया गया।
MP Beneficiaries, AADHAR E-Kyc:योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड जरूरी है, E-Kyc अनिवार्य
जिसकी सुनवाई के दौरान आरोपियों द्वारा पीडित की भूमियों की बिक्रय की एक कूटरचित टीप प्रस्तुत की गई। जबकि पीड़ित अपनी कोई भूमि कभी आरोपियों को विक्रय नहीं की थी। कूटरचित टीप पर पीडित के फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए थे।