FB_IMG_1707229694850

हरदा में हुए पटाखा कांड में आर्थिक सहायता की जायेगी मदद : CM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा हादसे के संबंध में प्रत्येक जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि यथाशीघ्र अपने जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण कर शासन को प्रतिवेदन दें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे और मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हरदा हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रूपए और साधारण रूप से घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU पहुंचकर, हरदा हादसे में घायल हुए नागरिकों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री  नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *