messi_1-sixteen_nine

अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को सेमीफइनल में हराया

अर्जेंटीना ने पहले सेमीफइनल मैच में क्रोएशिया को 3-0 से हरा कर सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया है साथ ही अर्जेंटीना के लिए बुरी खबर भी है,  बता  के अर्जेंटीना का फाइनल  मुकाबला फ्रांस या मोराक्को से होगा जो की 18 दिसंबर को  खेला जायेगा।

बुरी खबर ये है की मैसी ने संकेत किया की वो फाइनल के बाद फुटबॉल खेल को अलविदा कह देंगे। आपको बता दे की अर्जेंटीना की तरफ से वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा गोल (11) करने वाले खिलाडी मैसी है। मैसी का यह 25 वा वर्ल्डकप है।

 

अजेय था क्रोएशिया 

पिछले 5 मैचों से क्रोएशिया अजेय था जिसको फाइनल में हार का सामना करना पड़ा इसी के साथ पहले ख़िताब की ओर बढ़ रहे क्रोएशिया का सपना टूट गया।

 

साथियों अर्जेंटीना दो बार फुटबॉल वर्ल्डकप जीत चूका है पहली बार 1978 में दूसरी बार 1986 में अब उसके पास तीसरा वर्ल्डकप जितने का मौका है। 8 साल बाद अर्जेंटीना  फाइनल में पंहुचा   है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *