REWA NEWS

MP WEATHER UPDATE: 15 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे बादल, बूंदाबांदी के संकेत

भोपाल  15 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 15-16 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में ना सिर्फ बादल छाएंगे बल्कि तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं।कहीं कहीं हल्की बूंदाबादी भी होने के संकेत है।

MP Gehu Uparjan News:रीवा में गेंहू उपार्जन को लेकर नए निर्देश जारी,



15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम: एमपी मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। 13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है। 15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और पारा गिरेगा।



MP News: रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले हो जाओ सावधान! ध्यान दें कही आप जहर तो नहीं खा रहें



चक्रवात का दिखेगा प्रभाव: एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। पाकिस्तान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।हालांकि मौसम प्रणालियां के कमजोर होने से वातावरण से नमी कम होने लगी है और बादल छंटने से तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी बढ़ने लगी है।हालांकि 16 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बादल छा सकते हैं।



REWA NEWS: जिसका लोकार्पण मोदी जी करने आ रहे थे ,वो तो फ़ैल हो गया ?



जानिए MP के 4 बड़े शहरों का हाल: एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार को भोपाल में तेज गर्मी का असर रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री और रात में तापमान के 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 13 से 15 अप्रैल तक बूंदाबांदी और बादल छाने का अनुमान है।अप्रैल के तीसरे हफ्ते हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।ग्वालियर में बुधवार को दिन में राजस्थान की गर्म हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिसे के बीच दर्ज हो सकता है। 14 व 15 अप्रैल को बादल छा सकते हैं। बुधवार को हल्के बादल छाए रहेंगे और अगले तीन से चार दिन तक पारा सामान्य से अधिक रहेगा और दिन में पश्चिमी हवाएं चलेगी।वही 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा।



MP News: रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले हो जाओ सावधान! ध्यान दें कही आप जहर तो नहीं खा रहें

मानसून पर अपडेट: मध्य प्रदेश के मानसून पर ताजा अपडेट है। इस साल ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व इंदौर संभाग में सामान्य से कम वर्षा के आसार हैं। इन संभागों में 96 फीसद या इससे कम बारिश की संभावना है। वही 4 संभागों को छोड़कर मध्य प्रदेश के शेष संभागों में सामान्य या उससे अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है। छह संभागों में 98 से 100 फीसद के बीच बारिश हो सकती है। वर्तमान में प्रशांत महासागर व हिंद महासागर में जो संभावनाएं बनी रही है, उसके आधार पर यह मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *