एक लंबे अरसे बाद बालीवुड ने दृश्यम 2 के माध्यम से दर्शकों को लुभाया , रणबीर और आलिया के ब्रह्मास्त्र के बाद पहले दिन और वीकेंड पर सार्वाधिक कमाई वाली फिल्म बनी दृश्यम 2,एक सप्ताह में ही 100 करोड़ की कमाई के आकंडों के पार।
रीमेक होने के बावजूद दर्शकों को आ रही है पसंद
मूल रूप से मलयालम में बनी दोनों फिल्में कामयाब रहीं। हिंदी में भी ‘दृश्यम’ हिट रही और अब ‘दृश्यम 2’ भी उसी राह पर है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ का असली सितारा इसकी कसी हुई कहानी है।
मूल फिल्म में हालांकि फिल्म का शुरुआती हिस्सा थोड़ा धीमा लगता है, इसकी रीमेक में निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म को थोड़ा कस दिया है। दिलचस्प बात ये है कि मलयालम में बनी ‘दृश्यम 2’ देखने के बाद भी इसका हिंदी रीमेक देखने की उत्सुकता आखिर तक बनी रहती है। फिल्म का क्लाइमेक्स ही फिल्म की असल जान है।
आखिर कौन सी सीख दे रही हैं फिल्म
दृश्यम 1 में एक लड़के ने लड़की के फोटो से ब्लैकमेल करने से आहत होकर लड़के को जान से मार देती हैं फिर उसके पिता उसे बचाने के लिए लड़के को पुलिस स्टेशन के नीचे ही दफन कर देता हैं।
दृश्यम 2 में अजय देवगन ने उस पूरी घटना पर एक मशहूर लेखक से किताब लिखवाकर उस घटना को काल्पनिक कहानी से जोड़कर खुद को भी बचाने में सफल हो जाते हैं।
इस पूरी फिल्म में अजय देवगन और अक्षय खन्ना का अभिनय काबिलेतारीफ हैं।फिल्म के बीच में अजय देवगन अपने मित्र से कहते हैं की हाथों के लकीरों से भाग्य नही बनते क्योंकि जिनके हाथ नही होते उनके भी भाग्य होतें हैं
वहीं कहानी के अंत में उनका ये कथन की दुनिया तीन तरह की होती हैं एक जो हमारे अंदर हैं,दूसरा बाहर हैं और तीसरा जो इन दोनों के बीच हम अपने लिए बनाते हैं जिसके बिना हम नही रह सकते वो हैं “फैमिली”।
कुल मिलाकर एक लंबे अरसे बाद बालीवुड ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर लौटाया