डभौरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग
डभौर| रेलवे स्टेशन से सिरमौर, त्योंथर, जवा तहसील के लाखों लोग प्रतिदिन ट्रेन की यात्रा करते हैं। यहां के व्यापारी, छात्र और युवा सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, बडोदरा, पुणे अपने रोजगार के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं अंचल के सैकड़ों लोगों का नागपुर, आना-जाना बना रहता है।
सीधे ट्रेन न होने की वजह से यहां के लोगों को रीवा, सतना और मानिकपुर से ट्रेन पकडना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि डभौरा में प्रयागराज, अहमदाबाद साप्ताहिक, भागलपुर, सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस,दानापुर पुणे एक्सप्रेस, दानापुर नागपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव करवाया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।
वही लोगों ने मांग की है कि डभौरा स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक-2 में कोच डिस्प्ले की सुविधा शुरू की जाए। प्लेटफार्म क्रमांक- 1 में द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय एवं महिला-पुरुष शौचालय बनवाया जाए। प्लेटफार्म के शेड की लंबाई बढ़ाई जाए। ओवर ब्रिज में शेड बनवाया जाए, ताकि धूप और बरसात में लोगों को राहत मिल सके।