बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने आई महिला की मौत जानिए कौन है जिम्मेदार,बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने लाइन में खड़ी महिला की मौत पति बोला यहां आने के बाद थोड़ी तबीयत ठीक हुई फिर तबीयत हुई खराब
फनी धीरेन शास्त्री के पन्ना रोड स्थित बागेश्वर धाम एक महिला की मौत हो गई किडनी की समस्या पीड़ित है महिला बुधवार को अपने पति के साथ हल्दी लगाने पहुंची थी पंडाल में लाइन में खड़े खड़े हुआ अचानक गिर पड़ी,और वहीं दम तोड़ दिया 35 साल की महिला नीलू उर्फ नीलम अपने पतिदेव ने के साथ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के महाराजा पुर से आई थी पति देवेंद्र सिंह ने बताया कि कितने लंबे समय से बीमार थी इससे निजात पाने के लिए यहबागेश्वर धाम पहुंची थी सुबह खाना खाया था उसके बाद पंडाल में अर्जी लगाने के लाइन में खड़ी हुई थी इसी दौरान बेहोश हो गई परिजन उसका शव यूपी अपने ग्राम ले आए
REWA के तत्कालीन व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम वारंट जारी !जानिए क्या है मामला
1 हफ्ते से परिक्रमा कर रही थी सुबह तक भी ठीक थी
देवी ने बताया कि 1 हफ्ते प्रतिदिन यहां परिक्रमा कर रहे हैं पत्नी अच्छे से खाना पीना खा रही थी बुधवार को ही परिक्रमा लगाने आई थी दरबार लगा लगने वाला था मैं भी पत्नी के साथ मौजुद थातबीयत ठीक थी उसे दरबार में बिछा कर बाहर आया था मैं परिक्रमा लगाकर भीतर गया तो देखा पत्नी थोड़ी तबीयत नाजुक लग रही थी ऐसा अक्सर हो जाएगा करता था पहले भी ऐसी स्थित कई बार बन चुकी थी
REWA NEWS : कमिश्नर के इस आदेश से अधिकारियों एवं संविदाकारों में मचा हड़कंप
अस्पताल में एंबुलेंस वाले बोले सब ले कर जाओ जहां लेकर जाना है
देवेंद्र सिंह ने बताया पत्नी तो बागेश्वर धाम से मिली विभूति दी थी कि पुलिस वाले लाएं और बोले यहां से महिला को ले जाओ गाड़ी में डालकर 2 घंटे खेत की तरफ रखे रहा फिर एंबुलेंस से लेकर पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इसके बाद एंबुलेंस वाले भी छोड़ कर चले गए बोले सब ले जाओ जहां लेकर जाना है बीते 8 महीने से वह ठीक थी आराम से खाना खा रही थी घूमती फिरती थी सन्यासी बाबा उसे ठीक करते थे डॉक्टर भी अचंभा मानते थे कि वह कैसे ठीक हो रहे हैं उधर थाना प्रभारी बमीठा परशुराम डाबर ने बताया कि महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगी