चंबल में लड़की की शादी के लिए डकैत गुड्डा गुर्जर ने फिर की मारपीट
ग्वालियर. 60 हजार रुपये के इनामी चम्बल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। डकैत ने लड़की से शादी करने के लिए एक परिवार पर दवाब बनाया है। इससे पहले मुरैना में एक परिवार को धमकाकर लड़की से शादी करने का दवाब बनाया था।
ग्वालियर शहर के नजदीक तिघरा डेम के ऊपर बने एक गांव पवा मढ़ैया में एक गुर्जर परिवार के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने डकैत गुड्डा गुर्जर की बात नहीं मानी ती उसने जो जगह बताई वहां पर शादी करने से मना किया तो गैंग के सदस्यों ने लड़की के पिता और चाचाओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई लगाई। अब पीड़ित परिवार डकैत से बचाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।
डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर चंबल में पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। 60 हजार के इनामी डकैत पुलिस को मुरैना और ग्वालियर के बीच अपना ठिकाना बार-बार बदलकर चकमा दे रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को डकैत का गिरोह तिघरा डेम के ऊपर बने गांव पवा मढ़ैया में पहुंचा। गांव में एक परिवार जिसकी बेटी की शादी ग्वालियर में तय हुई थी। डकैत गुड्डा ने सगाई तोड़ने के लिए कहा और दूसरी जगह बेटी की शादी करने का फरमान सुनाया। जब युवती के पिता ने मना कर दिया तो डकैत ने युवती के पिता और चाचाओं को बुलकार सरेआम लाठी डंडों से उनकी पिटाई लगाई। मारपीट के बाद डकैत ने कहा है कि अगर उसकी बताई जगह पर लड़की की शादी नहीं की तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद डकैत और उसके साथी चले गए।
99% लोग घर में गलत जगह में रहते हैं लाफिंग बुद्धा : घर में धन की वर्षा चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा
सात-आठ लोगों के गिरोह में घूम रहा है गुड्डा पीड़ित परिवार का कहना है कि डकैत गुड्डा गुर्जर के साथ सात-आठ लोग थे। उन सबके पास बंदूकें थी। मारपीट करने और जाम से मारने की धमकी के बाद डकैत और उसके साथी गांव से चले गए। जाते जाते पीड़ित परिवार को धमकी दे गए कि अगर बेटी की शादी कहीं दूसरी जगह की तो पूरे परिवार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
बर्फ गोले का ठेला लगाने वाले के प्यार में ‘पागल’ हुई महिला, दो बच्चों को छोड़कर हुई फरार
ग्वालियर चंबल में बनाए ठिकाने पुलिस के लिए सिरदर्द बना डकैत गुड्डा गुर्जर अपने ठिकाने ग्वालियर चंबल में ही बदलता रहता है। डकैत और पुलिस के बीच आंख-मिचोली खेल चल रहा है। डकैत मुक्त हुए चंबल इलाके में गुड्डा अभी तक सिर्फ इसलिए बचा है कि वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि डकैत गु्ड्डा के धमकाने की जानकारी मिली है। डकैत गुर्जर की लोकेशन ग्वालियर जिले में मिलती है तो वह पुलिस से बचकर नहीं निकल सकेगा। सूचना के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं।
भाजपा ने इंदौर में पार्टी से निकाल बाहर किए कई नेता, जारी हुई लिस्ट