Screenshot_20221107-102208_Faceb

बागेश्वर धाम में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, पूर्व विधायक धरने पर बैठे

छतरपुर. छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम देशभर में लोकप्रिय हो चुका है लेकिन अब बागेश्वर धाम के पास की सरकारी जीन को लेकर विवाद शुरु हो गए हैं। मंदिर से सटी सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर ढाबों का निर्माण किया जा रहा है।




जब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम समिति ने इन आरोपियों को मना किया तो आरोपियों ने मंदिर समिति और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के विरूद्ध ही पुलिस से शिकायत कर दी।




जिन पर धाम क्षेत्र में शराब बिकवाने, सेवादार से मारपीट करने के आरोप हैं। वही उन लोगों ने एसपी ऑफिस आकर धाम समिति के लोगों के खिलाफ शिकायत भी की है। इतना ही नहीं इन लोगों के साथ पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भी खड़े हो गए हैं।





पूर्व विधायक आरडी प्रजापति पहले भी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के परिजनों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चर्चा में आ चुके हैं। अब उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के खिलाफ धरना भी शुरू कर दिया है।




समिति ने कहा साजिश की जांच करे पुलिस बागेश्वर धाम समिति के सचिव राजेन्द्र मिश्रा ने बमीठा थाना पुलिस को लिखित में दी जानकारी एवं प्रेस को दिए बयान के माध्यम से स्पष्ट किया है कि देश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम मंदिर के आसपास गांव के ही लखन सिंह घोष, मिन्चु सिंह घोष, हीरा सिंह, संतोष सिंह, सुम्मेर सिंह एवं मूरत सिंह घोष तथा कल्याण सिंह घोष के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।




0
उक्त सभी आरोपी पिछले कई दिनों से इस जमीन पर कब्जा कर रातों रात श्रद्धालुओं से रूपए कमाने के लिए अवैध ढाबे बना रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर मंदिर से कुछ ही दूरी पर बने इन ढाबों में अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जाता है एवं अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा आरोपियों ने मंगलवार 1 नवंबर को धाम पर सेवा करने वाले एक सेवादार शिवम कुशवाहा के साथ मारपीट भी की है।




आरोपियों ने शिवम कुशवाहा के साथ गाली-गलौज कर उससे रूपए मांगे और मना करने पर उस पर हमला कर दिया जिसकी शिकायत बमीठा थाना पुलिस से की गई है।





थाने पहुंचा जमीन कब्जे का विवाद समिति के सचिव राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जब इन अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आरोपियों को समझाइश दी तो आरोपियों ने अपनी गतिविधियों को बंद करने के बजाय बमीठा थाना पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आवेदन देना प्रारंभ कर दिया है।





जिनका सत्यता से कोई सरोकार नहीं है। मिश्रा ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त आरोपियों की अनैतिक गतिविधियों एवं इस षडयंत्र की जांच कराइ्र जाए। उधर छतरपुर पहुंचे सुम्मेर सिंह, लखन सिंह आदि ने एसपी ऑफिस में शिकायत देते हुए बताया कि मंदिर क्षेत्र के आसपास मौजूद जमीन उनकी है जिस पर वे ढाबे चला रहे हैं। समिति के लोग इस जमीन से उन्हें खदेड़ रहे हैं।





धरने पर बैठे इन लोगों ने बताया कि जिस जमीन से उन्हें खदेड़ा जा रहा है उस खसरा नंबर का मामला न्यायालय में है फिलहाल उस पर स्टे है फिर भी उन्हें यहां से बेदखल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन दिए गए हैं फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदनों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *