कलेक्टर ने सिविल सर्विसेस व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ किया सीधा संवाद
जीवन में असफलता का कोई तर्क नही होता : कलेक्टर मनोज पुष्प
रीवा। जीवन के बेसिक नही बदलते, समस्या कितनी भी बड़ी हो मनुष्य ही जीतता है, जीवन के चैलेंज प्रतिदिन बदलते हैं, व्यक्ति का विजन स्पष्ट होना चाहिए, प्रशासनिक पद पर काम करते हुए सदैव सकारात्मक होना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय आवश्यक रूप से सस्वर साहित्य पढ़ना चाहिए, इससे एकाग्रता बढ़ती है। वर्तमान में रश्मिरथी व रामचरित्र मानस के रूप में हमारे पास उत्कृष्ट साहित्य विद्यमान हैं। उक्त वक्तब्य जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित विवेकानंद जयंती पखवाडा कार्यक्रम में कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने सिविल सर्विसेस व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में माॅडल सांइस कालेज रीवा में व्यक्त किये।
REWA के तत्कालीन व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम वारंट जारी !जानिए क्या है मामला
कलेक्टर ने इस दौरान कई युवाओं के द्वारा किये गये सीधे प्रश्नों का तथ्यात्मक व अनुभव आधारित जबाब दिया। युवाओं के प्रश्नों का जबाब देते हुए कलेक्टर रीवा ने बताया कि उनका छात्र जीवन से रीवा से जुड़ाव रहा है, कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वे रीवा आते थे, रीवा पदस्थापना के दौरान प्राप्त अनुभव व जिम्मेदारियों पर बात करते हुए बताया कि रीवा आने पर उन्होने जिले में शासन द्वारा संचालित माइक्रो प्रोजेक्ट का अध्ययन कर उन्हे गुणवत्ता के साथ पूरा करने का लाॅग टर्म व शार्ट टर्म विजन सेट किया है। समय प्रबंधन पर पूछे गये प्रश्न पर उन्होने बताया कि अध्ययन के दौरान विषय के अंक के आधार पर समय का निर्धारण करना चाहिए, विषय अध्ययन के दौरान हमें अपने दोस्तो के साथ सह अध्ययन व विमर्श को बढ़ाना चाहिए।
REWA NEWS : कमिश्नर के इस आदेश से अधिकारियों एवं संविदाकारों में मचा हड़कंप
कार्यक्रम का विषय प्रवेश जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक द्वारा किया गया, उन्होने बताया कि आज का युवा संवाद कार्यक्रम, विवेकानंद जी के परिकल्पना के अनुरूप भारत का युवा मजबूत व सषक्त हो, इस थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओं के साथ संवाद, युवाओं को सिविल व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कैसे मिले, युवाओं की सामाजिक विकास में भागीदारी कैसे बढ़े, युवा शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वाबलंबी कैसे बने, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं की समझ विकसित हो, उन्हे सही मार्गदर्शन प्राप्त हो ।
MP NEWS : Goa की तर्ज पर Rewa के Govindgarh talab मे मिलेगा क्रूज यात्रा का आनंद
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी.पी.पाण्डेंय ने सभी अधिकारियों व युवाओं का स्वागत करते हुए युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने की बात कही गई। आज के कार्यकम के उपरांत कलेक्टर व सभी युवाओं द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की गई, कलेक्टर व छात्रों ने मिलकर पौध रोपण का कार्य किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र, जन अभियान परिषद के सी.एम.सी.एल.डी. के छात्र, परामर्शदाता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।
REWA NEWS : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के शॉट से REWA का भाजपा नेता घायल,पहुंचे अस्पताल
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक भारतेन्दु मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन अमित अवस्थी विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा किया गया।