CM Shivraj का बड़ा फैसला, नसरुल्‍लागंज का नाम बदलकर किया गया ? जानिए क्या होगा नया नाम

Nasrullaganj Tehsil Name Changed: शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदलने का फैसला हुए सीहोर जिले में स्‍थित नसरुल्‍लागंज (Nasrullaganj)का नाम भेरुंदा कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद राज्‍य शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर



Nasrullaganj Name Change: देशभर में इन दिनों जिलों-शहरों के नाम बदलने का कम तेजी से चल रहा है। अगर बात केवल मध्यप्रदेश की करे तो सबसे पहले भोपाल के इस्‍लाम नगर और होशंगाबाद का नाम बदला गया , इसी कड़ी में अब अगला नाम मध्य प्रदेश के सूचि में जुड़ गया है . जो है मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के विधानसभा सीहोर जिले में स्‍थित नसरुल्‍लागंज,(Nasrullaganj) जिसको लेकर अब राजस्व विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।



REWA NEWS: समान थाना में असफल कार्यवाही पर यह बोले लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़

नसरुल्लागंज (Nasrullaganj)अब जाना जाएगा भेरुंदा के नाम से

दरसल, आगामी चुनाव से पहले प्रदेश शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैला लेते हुए शहर का नाम बदल दिया है। राज्य सरकार ने सीहोर जिले में स्‍थित नसरुल्‍लागंज के नाम को बदलकर भेरुंदा कर दिया है। जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद राज्‍य शासन ने इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नाम बदलने की मांग बरसो पुराणी है।



IPL 2023: आज शाम इन दो धाकड़ टीमों का होगा मुकाबला! फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का चल रहा मैच
सीएम शिवराज ने की थी घोषणा बाते दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ SINGH)ने इस मोहल्ले क नाम बदने का घोषणा दो साल पहले नसरुल्‍लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम की थी। दरसल यह कस्‍बा मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी विधानसभा के अंतर्गत आता है। हलाकि इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और भोपाल के इस्‍लाम नगर पंचायत का नाम बदलकर जगदीशपुर कर चूका है। वही आज नसरुल्‍लागंज में गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।



IPL 2023: बारिश नें भरे रोमांस में डाली खलल! कोलकत्ता जीत से 46 कदम दूर



आज शाम नसरुल्लागंज पहुचेंग मुख्यमंत्री शिवराज गौरतलब है की नसरूल्लागंज (Nasrullaganj)मोहल्ला cm शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जो भोपाल से करीबन 90 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में पड़ता है।यह एक नगर परिषद है।खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे अपने विधानसभा बुधनी के नसरूल्लागंज(Nasrullaganj) पहुचेंगे। नसरुलालगंज के दूसरे गौरव दिवस के कार्यकर्म में शामिल होंगे और ग्राम वासियों को विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *