पेट्रोल भराते समय कार में लगी आग,
आधे घंटे में कबाड़ में बदल गई गाड़ी, लपटें देख घबराए लोग
रीवा के चाकघाट कस्बे से 500 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर कार ने आग पकड़ ली। कार में आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। पेट्रोल पंप पर फिलिंग स्टेशन के बिलकुल करीब जलती कार को देख कर्मचारियों और पेट्रोल भराने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जहां घटना हुई, वो एरिया MP-UP बॉर्डर में आता है। भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप UP के हिस्से में आता है। प्रयागराज जिले की नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। आधे घंटे में दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई।
चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8.30 बजे नारीबारी इलाके के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर एक यूपी पासिंग कार ईंधन भरा रही थी। कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
...तो हो जाता बड़ा हादसा
पुलिस के मुताबिक जिस तरह से पेट्रोल पंप में कार पर आग भड़क गई थी। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई है। वरना दो राज्यों की सीमाओं में अफरा तफरी का माहौल हो जाता। क्योंकि, ये इलाका नेशनल हाईवे 30 से लगा है, जो प्रयागराज को जबलपुर को जोड़ता है।