एमपी में कड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने तीन बड़े मॉल और मेगा स्टोर कराए बंद, जड़ा ताला
Burhanpur malls and mega stores sealed तीन बड़े मॉल बंद करा दिए गए हैं। बड़े मॉल के साथ स्टोर्स भी बंद कराई गई है। इन बड़े मॉल में आग बुझाने वाले सुरक्षा उपकरण नहीं मिले। पाकीजा मॉल में चार साल पहले आग भी लग चुकी है पर इसके बाद भी मालिकों ने कोई सबक नहीं सीखा।
Burhanpur malls and mega stores sealed Burhanpur Fire Safety एमपी में मॉल और मेगा स्टोर्स पर कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश के औद्योगिक नगर बुरहानपुर के तीन बड़े मॉल बंद करा दिए गए हैं। एक मेगा स्टोर भी बंद कराकर उसपर ताला जड़ दिया गया है। मॉल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर एसडीएम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एक मॉल तो बिना अनुमति के ही बना लिया गया। जब दस्तावेज मांगे तो यह राज उजागर हुआ।
बुरहानपुर शहर के तीन बड़े मॉल तुलसी मॉल, पाकीजा मॉल और ओम मॉल बंद करा दिए गए हैं। बड़े मॉल के साथ प्रियंका स्टोर्स भी बंद कराई गई है। इन बड़े मॉल में आग बुझाने वाले सुरक्षा उपकरण नहीं मिले। पाकीजा मॉल में चार साल पहले आग भी लग चुकी है पर इसके बाद भी मालिकों ने कोई सबक नहीं सीखा।
खास बात यह है कि पाकीजा मॉल व प्रियंका स्टोर्स में पहले आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। पाकीजा मॉल में सन 2019 में दीपावली से पहले आग लग गई थी जिसमें पूरा मॉल खाक हो गया था। करीब आठ साल पहले प्रियंका स्टोर्स में भी आग लगी थी।
ओम मॉल तो बिना अनुमति के ही बना लिया गया है। वहां पानी की एक बोतल तक नहीं मिली।