
CEO मारपीट मामले में BJP संगठन की सख्ती:वीडी शर्मा बोले- विधायक हो या कोई और नेता मर्यादा लांघी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
Strictness of BJP organization in CEO assault case: VD Sharma said – If MLA or any other leader crosses the dignity, then they will not tolerate, read full news
CEO मारपीट मामले में BJP संगठन की सख्ती:वीडी शर्मा बोले- विधायक हो या कोई और नेता मर्यादा लांघी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
भोपाल
रीवा में जनपद पंचायत सीईओ एसके मिश्रा के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सख्ती दिखाई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सेमिरया विधायक केपी त्रिपाठी को फोन पर जमकर फटकार लगाई। विधायक त्रिपाठी को गुरुवार को भोपाल तलब किया गया है।
वीडी शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडी ने कहा विधायक हो या कोई दूसरा नेता ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उज्जैन में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के दौरे के दौरान अभद्रता करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। कोई भी नेता मर्यादा लांघने की कोशिश करेगा तो ऐसे कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पदों से हटाए गए पदाधिकारी
जनपद सीईओ के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा के तीनों पदाधिकारियों को पद से हटा दिया गया है। मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू (भाजपा मंडल अध्यक्ष बनकुइयां) विवेक गौतम (मीडिया प्रभारी) को पद से हटा दिया गया है।
रीवा में जनपद CEO पर जानलेवा हमला बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी पर लगे आरोप
24 से पचमढ़ी में होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
पंचायत और नगरीय निकाय चुनावाें के चलते टल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तारीख तय हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पचमढ़ी में होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ की टीम को मजबूत करने पर चर्चा होगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण 24 अगस्त से पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा, जो 26 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ संपन्न होगा। प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।
22 अगस्त को अमित शाह आएंगे भोपाल
हितानंद शर्मा ने बताया जन्माष्टमी पर कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती है। इस दिन जिला एवं मंडल केंद्रों पर श्रद्धांजलि और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 22 अगस्त को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे इसी दिन कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाली वैचारिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति विषय पर संबोधित करेंगे। महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर तक होगी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में कार्यकर्ता रचनात्मक एवं सेवा कार्यो में जुटेंगे। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर तक श्रद्धांजलि के कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भी प्रदेश भर में कार्यकर्ता अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
वैक्सीनेशन में भारत ने दुनिया में बनाया नाम
कि वैक्सीनेशन में भारत ने दुनिया में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज लगे, इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है। संगठन भी सरकार के प्रयासों में सहभागिता कर रहा है। लोग अधिक से अधिक बूस्टर डोज लगाएं इसके लिए जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता लोगों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में मोर्चा और प्रकोष्ठ के अलग अलग शहरों में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे।
प्रदेश बीजेपी में हो सकता है बड़ा फेरबदल, 19 जिला अध्यक्षो पर गिर सकती है गाज : सूत्र