Screenshot_20250302_213230_WhatsApp

विधायक की जनता दरबार का हुआ आगाज!

भाजपा विधायक का रात्रि विश्राम ग्राम तेंदुआ बैलान में सुबह लगेगी जनता दरबार!

मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की जनता दरबार का फिर हुआ आगाज आज 2 मार्च रविवार की रात हनुमना जनपद अंतर्गत तेंदुआ में रात्रि विश्राम कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना!

सुबह फिर एक रात एक गांव अभियान के तहत जनता दरबार का होगा आगाज!

आपको बता दें की मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल भोपाल से आज अपने विधानसभा क्षेत्र में मऊगंज पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लगातार तीन दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन पर स्थानीय हिंदू समाज के लोगों की मांग पर पहुंचे उसके उपरांत अनशनकारियों की वजह को जानते हुए विधायक द्वारा जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से कल सोमवार की सुबह बैठकर आमने-सामने बात करने का आश्वासन दिया!

बड़ी बात यह है की प्राचीन मंदिर की जमीन पर मुस्लिम समाज द्वारा मंदिर से सटी जमीन पर मकबरा बनाया जा रहा है जिसके विरोध में स्थानीय हिंदू समाज के लोग तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं लेकिन दुर्भाग्य है की सूबे की भाजपा सरकार जिस पार्टी के एजेंडे पर ही सनातन संस्कृति और हिंदुत्व की रक्षा सुरक्षा करना है प्रदेश के उसी भाजपा सरकार में मंदिर की जमीन को बचाने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना करना पड़ रहा है और जिला के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धरना स्थल तक जाना भी मुनासिब नहीं समझा!

 

*मोहन सरकार में अफसर साही हावी!*

देखा जा रहा है की जिस तरह से मऊगंज जिला में प्रशासनिक आरजकता चरम पर है!

शर्मनाक है की जिला मऊगंज में कलेक्टर की नाक के नीचे अपर कलेक्टर रहे अशोक कुमार ओहरी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथ पकड़े गए! महज दो सप्ताह पहले शिक्षा विभाग का अदना सा बाबू लोकायुक्त के हाथों रिश्वत लेते धरा गया लेकिन उसके बाबजूद जिला प्रशासन में कोई सुधार नहीं दिख रहा!

चिंतनीय है की जिला कलेक्टर पर भी 14 लाख रुपए लेकर फर्जी खसरा बनाने का आरोप लगा है मामला उच्च न्यायालय तक जा पहुंचा है!

 

*विधायक की जनता दरबार से लोगों को उम्मीद!*

कल्पवास से लौटते ही मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एक गांव एक प्रवास का अभियान चलाया गया है जहां देखा जा रहा है की विधायक पंचायत भवन या फिर गांव में बने मंदिर में रात्रि विश्राम करते हैं और लोगों की समस्यायों को सुनते हुए सुबह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायों के निवारण करने प्रयास कर रहे हैं!

लेकिन जिला में जिस तरह से प्रशासनिक अव्यवस्था और आरजकता हावी है उसे देख कर ऐसा लगता है की विधायक को भी ऐसे भ्रष्ट प्रशासन से पार पाना एक चुनौती साबित हो रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *