REWA NEWS

रीवा SP पर उठ रहे कई सवाल : बीजेपी विधायक की बहन के घर लाखो की चोरी

शहर देर रात पड़ी डकैती पिस्टल लेकर घुसे बदमाश पति पत्नी को बंधक बनाकर दिया वारदात को अन्जाम

रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर वार्ड 10 सोनोरा बाईपास के पास की है जहां बीती देर रात अनंत पुर में डकैती की बड़ी घटना घटित हो गई है आपको बता दे की बीती देर रात लगभग 1 से 1.30 बजे के बीच 10 की संख्या में हथियार के साथ घर के अंदर दाखिल हुए बदमाश घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर 6 लाख नगद और सोने चांदी के जेबरात लूट ले गए हैं।

पीड़ित चन्द्र शेखर सिंह पटेल के द्वारा इस घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी गई थी जहां मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहित विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा व थाने का समस्त बल fsl , फिंगर प्रिंट एवं डाक स्क्वाड मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया जहां बताया गया की देर रात तकरीबन 1 से 1.30 बजे के बीच में नकाबपोश 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर घुसे जो हथियार लेस थे बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को हथियार के दम पर हाथ पांव बॉन्ध कर बंधक बना लिया जिसके बाद घर के अंदर रखे सोने चांदी की जेवरात एवं 6 लाख नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए हैं ।

पीड़ित के द्वारा बताया गया कि लगभग 1 बजे नकाब पहनकर एवं हाथों में पिस्तौल लेकर 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे और हम लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे गए हैं वहीं थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 17 / 7/2024 की देर रात लगभग आधा दर्जन की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे और घर के अंदर सो रहे सदस्यों को बंधक बनाकर 6 लाख नगद और सोने चांदी के जेब रात एवं अन्य सामान लूट कर ले गए हैं इस घटना की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज करवा दी गई है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पता तलाश कर रही है।

शहर सहित जिले कि पुलिस को लगा ग्रहण कागजो में हो रही गस्त

रीवा जिले की बात कर तो पुलिस पस्त और चोर मस्त वाला हाल चल रहा है आपको बता दे की रीवा जिले की पुलिस इन दिनों गस्त करना तो दूर की बात है रात में 10:00 बजे के बाद थाने से बाहर नहीं निकलती है जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं रीवा जिले में बीते 1 वर्षों से अपराध का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।

पुलिस गस्त भी करना बंद कर दी है अगर पुलिस गस्त करती है तो केवल कागजो में ही जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही जिसका नतीजा है कि बेखौफ बदमाश आए दिन एक से बढ़कर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।

समाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक पर लगाये गंभीर आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह बघेल के द्वारा रीवा एसपी पर खुद आरोप लगाया गया है उनके द्वारा बताया गया कि एसपी खुद अपराध व अपराधियो को संरक्षण देते हैं क्योंकि मेरे द्वारा अवैध कारोवार की जानकारी देने के लिए sp को पांच बार फोन लगाया गया मगर एसपी ने पहली घण्टी जाते ही मेरा फोन काट कर मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया है हालांकि यह आरोप वार्ड पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल के द्वारा रीवा एसपी पर लगाया गया है।

Sp नवनीत भसीन का कार्यकाल रहा सराहनीय

तत्कालीन sp नवनीत भसीन का कार्यकाल सराहनीय रहा है क्योंकि एसपी नवनीत मशीन के कार्यकाल में रीवा जिले में अपराध का ग्राफ घटा था शहर में ना ही लूट चोरी डकैती जैसी घटनाएं घटती थी ना ही गोली चालन जैसी घटनाएं घटित होती थी मगर बीते एक साल से लगातार रीवा क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा है जहां रीवा पुलिस बेलगाम साबित होती नजर आ रही है क्योंकि अपराध पर अंकुश लगाने में रीवा पुलिस के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *