Screenshot_20221009-224608_Faceb

बड़ी खबर : ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी दोनों कांग्रेस विधायकों को क्लीनचिट

भोपाल. बीते दिनों रेवांचल एक्सप्रेस में कांग्रेस के विधायकों द्वारा महिला यात्री से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। एक तरफ जहां भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था तो कांग्रेस ने दोनों विधायकों के खिलाफ जांच की बात थी।

सतना के Congress MLA ने महिला के साथ शराब पीकर ट्रेन में की अभद्रता, FIR दर्ज?

इसी मामले में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है मामले की जांच कर रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने इस मामले में आरोपी बताए जा रहे दोनों विधायकों को क्लीनचिट दे दी है। बता दें कि सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ पर महिला यात्री ने ट्रेन में छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

MP NEWS : महिला से छेड़छाड़ के बाद अब, कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी

दोनों विधायकों को क्लीनचिट महिला यात्री से छेड़छाड़ करने के आरोप कांग्रेस के दो विधायकों पर लगने और भाजपा के लगातार हमलों के बाद कांग्रेस ने मामले की जांच अनुशासन समिति को सौंपी थी। अनुशासन समिति ने अपनी जांच के बाद रविवार को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ को इस मामले में क्लीनचिट दे दी है।

https://youtu.be/tRc7Sd6FZgA

भोपाल में अनुशासन समिति की बैठक के दौरान चंद्र प्रभाष शेखर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मामला पूरी तरह असत्य है इसलिए दोनों विधायकों को क्लीनचिट दी गई है।




जानिए पूरा मामला चलिए अब पूरा मामला जान लेते हैं, मामला गुरुवार का जब रीवा से चलकर भोपाल आने वाले रेवांचल एक्सप्रेस के b-1 कोच में सफर कर रही एक महिला ने कोच में ही सवार कोतमा विधायक सुनील सराफ और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे। महिला ने विधायकों के द्वारा छेड़छाड़ करने की बात सबसे पहले अपने वकील पति को फोन कर बताई थी




जिसके बाद पति ने प्रधानमंत्री से लेकर रेलमंत्री, रेलवे पुलिस, डीआरएम जबलपुर, आरपीएफ आदि को ट्वीट कर इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद सागर जीआरपी ने छेड़छाड़ करने के आरोप में महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे जिनमें दोनों विधायक ट्रेन में पुलिस व महिला से बहस करते हुए भी नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *