नहीं मिली शौचालय की राशि
हितग्राही भटक रहा नहीं होती जनपद में सुनवाई
मऊगंज : एक तरफ जहां सरकार गरीबों के हित के लिए योजनायें लाती हैं वहीँ उन योजनाओं को जनता तक पहुँचाने लिए सरकारी कार्यालयों में बैठे अधिकारियों को ना तो किसी की मजबूरियों से कोई मतलब होता है और न ही उनकी परिस्थितियों से कोई मतलब होता है ऐसा ही एक मामला मऊगंज जनपद के ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल सिंह का है जहाँ स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत चंद्रमणि प्रसाद मिश्र द्वारा स्वयं के व्यय पर शौचालय का निर्माण कराया गया था
महालक्ष्मी क्रेशर संचालक राजेन्द्रर सिंह गांधी का काला कारनामा
जो कि 25 नंबर 2019 को पूर्ण हो चुका था जिसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा बाकायदा स्वच्छ भारत योजना का पूर्णता: प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया गया था लेकिन अब तक शौचालय के लिए योजना में निर्धारित राशि 12500 रुपये नही प्राप्त हो पाई है जिसके लिए आवेदक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज को पत्र भी लिखा था
महालक्ष्मी क्रेशर संचालक राजेन्द्रर सिंह गांधी का काला कारनामा
लेकिन कोई समाधान न होने पर आवेदक द्वारा 14 दिसंबर 2023 को मऊगंज कलेक्टर से भुगतान कराये जाने का आवेदन किया गया है जनपद कार्यालय मऊगंज में स्वच्छता प्रभारी द्वारा इस तरीके से घोर लापरवाही का कार्य किया गया है हितग्राहियों को सही जवाब व जानकारी नहीं दी जाती आए दिन इस तरीके के कई मामले ग्राम पंचायतों से आते हैं