बागेश्वर धाम प्रमुख बच्चों और युवाओं से बोले – छोड़ दो ये चीज तुम बर्बाद हो जाओगे, देखें वीडियो
दतिया. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के दतिया में चल रहा है, उन्होंने युवाओं और बच्चे को सचेत करते हुए कहा कि नशा छोड़ दो नहीं तो तुम बर्बाद हो जाओगे, उनकी कथा सुनने के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालु दतिया पहुंचे। उन्होंने बच्चों और युवाओं को चेतावनी दी कि अगर तुम अपने परिवार, माता पिता की सेवा करना चाहते हों, पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहते हो तो नशा से हमेशा दूरी बनाकर रखो।
इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी
लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का आज वह वक्त आ गया। बागेश्वर धाम प्रमुख यानी धीरेंद्र शास्त्री दतिया पहुंचे। उन्होंने हनुमंत कथा की शुरुआत की। कथा की शुरुआत से पहले दीप प्रज्वलित कर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा , डॉ विवेक मिश्रा, डॉ सुकर्ण मिश्रा,कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़, आंचल मिश्रा, एएसपी कमल मौर्य , स्टेनो श्रीनाथ पटेरिया पार्थिव व पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने आरती की।
कथा के पहले दिन उन्होंने हनुमान जी के राम के प्रति प्रेम व आस्था की कथा सुनाई। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि संसार में पूंछ यानी प्रतिष्ठा का झगड़ा है। सब अपनी पूंछ चाहते हैं। लंका में हनुमान जी की पूंछ में आग लगाए जाने से पहले की कथा सुनाते हुए कहा कि जब रावण ने पूंछ जलाने की बात कही तो हनुमान जी ने उसकी चिंता नहीं की। बल्कि राम के कार्य में उन्होंने अपनी पूंछ यानी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया। कथा श्रवण के दौरान उन्होंने अन्य प्रसंग भी सुनाए।
शिवलिंग निर्माण शुरु
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए तमाम टीमें काम कर रही थीं। गुरुवार की सुबह 7 बजे आचार्य पं.. श्रीकृष्ण शास्त्री ने विधि-विधान से शिवलिंग निर्माण की शुरूआत कराई। 11 बजे तक शिवलिंग निर्माण कराने के बाद रुद्राभिषेक हुआ आरती हुई और फिर विसर्जन के लिए तैयारी हुई।
बचाने वाला है भगवान
स्टेडियम परिसर में बागेश्वर धाम सरकार ने श्री रामचरितमानस की चौपाई और कथा सुनाई तो श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान पर श्रोता झूमे और स्टेडियम तालियों से गूंज गया। कथा 8 अगस्त तक हर रोज शाम चार से सात बजे तक होगी। स्टेडियम में लगभग 25 हजार लोगो की भीड़ उपस्थित थी।
सबसे पहले पीतांबरा पीठ पर टेका माथा
बागेश्वर धाम सरकार गुरुवार की सुबह दतिया पहुंचे। सबसे पहले पीतांबरा पीठ पहुंचे यहां बगलामुखी देवी ,प्राचीन वन खंडेश्वर समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन किए। बगलामुखी देवी की पूजा अर्चना की। पीतांबरा पीठ के आचार्य पं. चंद्र मोहन दीक्षित चंदा गुरु ने देवी देवताओं के दर्शन कराने के बाद वन खंडेश्वर पर अभिषेक कराया। इस दौरान उनके साथ डॉ.कमलेश दुबे, प्रदीप गांगुटिया ,बल्देव राज बल्लू, झंडा गुरु समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।