AppleEvent: कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर दिया है।
iPhone 15 Pro को टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया है और अब तक का सबसे हल्का और पतला आईफोन मॉडल होगा।
iPhone 15 Pro को चार कलर्स, Black Titanium, Blue Titanium, White Titanium, and Natural Titanium में लॉन्च हुआ है।
Pro सीरीज में अबतक का सबसे फास्ट CPU मिलेगा। इसमें 6 कोर CPU है। इसे A17 Pro के साथ पेश किया है। 48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें आपको बेहतर लो लाइट फोटोज क्लिक करने का फीचर मिलेगा.
इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं मैक्स वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर मिलेगा. कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है. इसके साथ ही यूजर्स को बेहतरीन मैक्रो कैमरा मिलेगा।
15 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी तो वहीं Pro Max की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होगी।
#Apple #iPhone15Pro #iPhone15ProMax #A17Pro