पशुओं के साथ क्रूरता का VIDEO
रीवा में 60 गोवंशों को नहर में धकेला, पुलिस ने पशु प्रेमियों की मदद से रातभर रेस्क्यू कर निकाला
रीवा पुलिस ने पशु प्रेमियों की मदद से रातभर रेस्क्यू करते हुए 60 गोवंशों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला है। सिरमौर SDOP नवीन तिवारी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पशुओं के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया। जिसके तुरंत बाद सेमरिया थाने का अमला मौके पर पहुंचकर गांव वालों को एकत्र किया। शाम तक रीवा शहर के कई पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे।
रीवा पुलिस ने पशु प्रेमियों की मदद से रातभर रेस्क्यू करते हुए 60 गोवंशों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला है। सिरमौर SDOP नवीन तिवारी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पशुओं के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया। जिसके तुरंत बाद सेमरिया थाने का अमला मौके पर पहुंचकर गांव वालों को एकत्र किया। शाम तक रीवा शहर के कई पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे।
ऐसे में सभी के संयुक्त प्रयास से 60 मवेशियों को एकत्र कर नहर से बाहर निकाला गया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार की रात 8 बजे से शुरू होकर शुक्रवार की सुबह 7 बजे तक चला है। कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर गोवंशों को बसामन मामा गौशाला प्रबंधन के हवाले कर दिया है। जिससे किसानों की फसलों का नुकसान न हो।
ये है मामला
बता दें कि बुधवार की रात रूपौली व बकिया गांव के आसपास के किसानों ने आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए बकिया बराज नहर में गिरा दिया था। नहर में चल रहे पानी के बीच आधा सैकड़ा गोवंश बकिया की ओर से बहकर टीएचपी सिरमौर की तरफ जाने लगे। पानी में तैर रहे मवेशियों के साथ अनहोनी की आशंका को लेकर बरौं के ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर रीवा जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के ग्रुप में शेयर कर दिया।
गुरुवार की दोपहर प्रशासन के पास पहुंचा वीडियो
घूम फिरकर क्रूरता का वीडियो पशु प्रेमियों के पास पहुंचा। तुरंत वीडियो देखने के बाद मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। ऐसे में रीवा के आला अधिकारियों पर कार्रवाई की दबाव बढ़ा। हरकत में आए जिम्मेदारों ने सिरमौर SDOP नवीन तिवारी को मौके पर भेजा। SDOP के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार की शाम से शुरू होकर शुक्रवार की सुबह तक चला है।
इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निभाई सहभागिता
गोवंशों के रेस्क्यू ऑपरेशन में सामाजिक कार्यकर्ता रूपा द्विवेदी, शास्वत सिंह, नीलू भैया, बृजेन्द्र पांडेय, कान्हा पांडेय, प्रिंस मिश्रा, देवेश द्विवेदी ने सहभागिता निभाई है। पशु प्रेमियों ने दो दर्जन ग्रामीणों की मदद से रात के अधेरे में मोबाइल की रोशनी से 25 किलोमीटर गोवंशों को हांककर बरौं गेट से बाहर निकाला है।