रीवा से कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट,जमीनी नेता अजय मिश्रा के  दादा दो बार रह चुके है विधायक,

वे पहली बार वर्ष 1999 में वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद, दूसरी बार 2009 में वार्ड क्रमांक 19 और तीसरी वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 17 से निर्वाचित हुए। कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के करीबी होने का फायदा मिला है। अजय मिश्रा के दादा दो बार विधायक रह चुके है।

 

– नाम- अजय मिश्रा बाबा – उम्र- 51 – एजुकेशन- स्नातक – राजनैतिक कॅरियर- 1999, 2009, 2014 में पार्षद – पार्टी में वर्तमान पद- नेता प्रतिपक्ष नगर निगम – विशेषता- दादा सोशलिस्ट पार्टी से दो बार विधायक – समर्थक- श्रीनिवास तिवारी, अजय सिंह, दिग्विजय सिंह

 

जनता के मुद्दे मुखरता से उठाए

नगर निगम में नेता विपक्ष की भूमिका में अजय मिश्रा बाबा ने जनता के मुददे प्रमुखता से उठाए है। इसलिए तीन बार पार्षद चुनकर परिषद में पहुंचे है। पहली बार पार्टी ने महापौर के लिए चुनाव मैदान में उतारा । रीवा शहर में अजय मिश्रा ने अपनी राजनीति अपने दम पर स्थापित की है। इनके बाबा भाईलाल मिश्रा 1952 में कनपुरा और 1957 में देवसर सीट से विधायक रहे हैं। पिता स्व. बद्री प्रसाद कृषि विभाग के उपसंचालक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *