‘रामायण’ में लव बने एक्टर गिरफ्तार, रील्स पर बंदूक वाले वीडियो बनाते थे
एक बच्चा था. बड़ा मासूम सा. हमारे और घरवालों की पसंदीदा ‘रामायण’ में आता था. श्रीराम का पुत्र लव बना. अयोध्या की राजसभा में कैसे तेज़ तर्रार जवाब देता. फिर ये बच्चा बड़ा हुआ. उसे इंस्टाग्राम के बारे में पता चला. अंगूठा घिसकर चलने वाली रील के बारे में पता लगा.
उनका चस्का लगा. खुद भी रीलें बनाने लगा. आज उन्हीं रीलों की बदौलत जेल पहुंच गया. रील बनाने में कोई हर्ज वाली बात नहीं. बस ये शख्स जैसी रीलें बनाता था, उनकी वजह से पहले तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. फिर कोर्ट में पेश भी किया.
हम बात कर रहे हैं सुरेन्द्र पाटील की. पेशे से ये एक बिल्डर हैं. साथ ही शौकिया रील बनाने वाले भी. उनके इंस्टाग्राम पेज को करीब 91 हज़ार लोग फॉलो करते हैं. और ऐसा ‘रामायण’ में या कहीं और की गई एक्टिंग की बदौलत नहीं. उनके इंस्टाग्राम पर आपको बड़ी तादाद में रीलें दिखेंगी. कुछ में वो पैसों का शो ऑफ करते दिख रहे हैं. तो कहीं बंदूकों का बेझिझक प्रदर्शन. दोस्तों के साथ मिलकर बंदूक घुमा रहे हैं.
उनकी ऐसी ही एक रील को मोहसिन शेख नाम के एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया. उनकी बायो में सोशल ऐक्टिविस्ट लिखा है. उन्होंने सुरेन्द्र का एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अपने किसी दोस्त के कंधे पर बैठे हैं और हाथ में बंदूक लहरा रहे हैं. मोहसिन ने ये वीडियो शेयर कर लिखा,
मोहसिन ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के DGP और ठाणे पुलिस के ऑफिशियल हैंडल को टैग कर एक्शन लेने की मांग की. पुलिस की नज़र पड़ी और उन्होंने तुरंत सुरेन्द्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस और सुरेन्द्र की ये पहली मुलाकात नहीं थी. उन्हें कुछ दिन पहले मानपाड़ा पुलिस ने एक केस से संबंधित पूछताछ के लिए बुलाया था. सुरेन्द्र थाने पहुंचे. उस वक्त पुलिस रूम में कोई नहीं था.
सुरेन्द्र ने पॉलिक अधिकारी की कुर्सी पकड़ी और बैठ गए. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उस कुर्सी पर बैठकर फोटो भी खींचवाई. रुकिए, अभी और है. इन फोटोज़ को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. ये फोटोज़ और उनसे जुड़े वीडियो इधर-उधर घूमने लगे. मोहसिन तक भी पहुंचे.
संज्ञान लेते हुए उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने सुरेन्द्र को ढूंढकर अरेस्ट किया. उनके खिलाफ IPC सेक्शन के अंतर्गत 336, 170, 500 और आर्म्स ऐक्ट की धारा 30 के अंतर्गत केस दायर किया गया. बता दें कि इनके अलावा सुरेन्द्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में सात अन्य मामले भी दर्ज हैं.