Rewa News: मध्य प्रदेश में एक तरफ गर्मी के मौसम में तापमान लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी से इधर एक बाबा समाधि को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल, रीवा जिले में एक बाबा ने जीवित समाधि लेने के लिए 5 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था, लेकिन प्रशासन उसे जीवित समाधि लेने से रोक दिया।
रीवा में एक बाबा के जीवित समाधि लेने का मामला सामने आया है। बाबा ने जमीन के अंदर पांच फीट गहरे गड्ढे में समाधि लेने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, यह बाबा इससे पहले भी दो बार समाधि लेने का प्रयास कर चुका था, जिसे दोनों बार पुलिस ने रोक दिया था।
यह पूरी घटना रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनसाती गांव की है. यहां रहने वाले 56 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केवट ने मंगलवार दोपहर चिलचिलाती धूप में खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसके अंदर समाधि ले ली.
56 वर्षीय राजेंद्र केवट ने दावा किया है कि देवी सरस्वती उसमें निवास करती हैं और वह उनकी परीक्षा ले रही हैं. उन्हीं के कहने पर वह भू-समाधि लेने जा रहा है.
इस पूरे मामले पर राजेंद्र प्रसाद केवट की पत्नी का कहना है कि “उनके पति का दावा है कि उनमें देवी सरस्वती वास करती हैं. उन्होंने कई बार उनसे भू-समाधि लेने को कहा लेकिन उनकी पत्नी ने मना कर दिया. इसके बावजूद राजेंद्र प्रसाद ने आज भू-समाधि ले ली.”
वहीं मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि 56 वर्षीय राजेंद्र केवट ने बताया कि वह बनसाती गांव का रहने वाला है. उसने पहले भी समाधि लेने की घोषणा की थी. आज उसने समाधि लेने के लिए गड्ढा खोदा था और उसमें मिट्टी डालने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.