देर रात पकड़ा गया आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी, ऐसे हुई गिरफ्तारी
MP News: मध्य प्रदेश के सीधी एक शर्मनाक वारदात का वीडियो सामने आया था. जिसमें एक दलित युवक के ऊपर आरोपी पेशाब कर रहा था. पीड़ित युवक आदिवासी था. मामले के सामने आते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीधी की एडिशनल एसपी अंजूलता पटले ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
एएसपी ने दी जानकारी
एडीशनल एसपी अंजूलता पटले ने बताया, ‘आरोपी को पकड़ने के लिए
तुरंत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई. कई टीमें बनाई गईं थीं. अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई थी. मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को रात 2 बजे हिरासत में लिया. आरोपी से पूछताछ की जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा नेता के साथ तस्वीरें वायरल
आपको बता दें कि आरोपी कथित तौर पर बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा था. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही थी. दावा था कि ये भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है, लेकिन विधायक ने इससे साफ इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया था. पार्टी ने भी किनारा कर लिया पार्टी का यह कहना था कि प्रवेश शुक्ला का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है और केदारनाथ शुक्ल ने भी एमपी तक से कहा था कि वह मेरा जनप्रतिनिधि नहीं है.
अपराधी की पार्टी नहीं होती
सीएम शिवराज ने इस मामले पर कहा था, ‘अपराधी की ना कोई जाती होती है ना धर्म होता है,ना पार्टी होती है. अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा भुगतनी पड़ेगी. सीएम शिवराज ने कहा कि निर्देश दिया है कठोरतम सजा दी जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो कि एक उदाहरण बने.’