भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लूक की गौशाला, कई वर्षों से चल रहा है निर्माण कार्य।
अभी तक अधूरी पड़ी गौशाला पुनः हुई धराशायी।,शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारी नही दे रहे ध्यान।
रीवा लूक/ गौशाला निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो की लगातार शिकायतों के बावजूद भी जवा जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है जिसका नतीजा है कि लूक में बन रही गौशाला एक बार पुनः धराशायी हो गयी है यदि इसी तरह से निर्माण कार्य होता रहा तो आने वाले समय मे बड़ा हादसा हो सकता है।
सवाल यही कि आखिर कब तक मे जवा जनपद के भ्रष्टाचार से आमजनता को मुक्ति मिलेगी?
REWA NEWS: रीवा कार्यक्रम में नहीं दिखी भीड, PM मोदी व BJP हाईकमान नाखुश : बड़े फेरबदल की आहट
बताया जाता है कि पूर्व सरपंच रामानुज द्विवेदी उर्फ मुन्ना के द्वारा प्रस्तावित जगह खसरा नंबर 1120 की जगह खसरा नंबर 1126 पर गुणवत्ताविहीन गौशाला बनाई जा रही थी जिसका नतीजा है निर्माणाधीन गौशाला पहले ही थोड़ी सी बारिश में ढह गई थी और एक बार पुनः 22 अप्रैल 2023 को दीवाल धराशायी हो गयी। तो इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस गुणवत्ता के साथ गौशाला बनाई गई होगी।
REWA NEWS: मानवता को शर्मसार करने वाली रीवा की तश्वीर पिता के कंधे पर मासूम की धड़कने
जिसकी शिकायत भी समाजसेवी उमाकांत द्विवेदी के द्वारा कई बार जनपद पंचायत जवा से लेकर जिला सीईओ रीवा एवं भोपाल तक की गई लेकिन आज तक न ही कोई कार्यवाही की गई, न ही कोई जांच हुई।
REWA NEWS: मौत का सौदागर बना मिनर्वा हॉस्पिटल
आपको बता दे कि पूर्व में भी कई बार दीवाल ढह जाने की खबर प्रकाशित हुई थी फिर भी प्रशासन की नींद नही खुली।।
आपको बताते चले कि उक्त गौशाला 37.85 लाख रुपये की लागत से बन रही है जिसमें अभी तक मे लगभग 12 से 15 लाख के बीच राशि निकाली गई है लेकिन अभी सिर्फ दीवाल ही खड़ी दिख रही है जो अपने आप ढह गई
MP NEWS : शराब ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें
वही समाजसेवी उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि उक्त गौशाला 3 वर्ष से बन रही है लेकिन अभी तक गौशाला का निर्माण कार्य आधा भी नही हुआ है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन न ही पूर्व जवा जनपद सीईओ के द्वारा कार्यवाही की गई न ही वर्तमान जवा सीईओ एसके मिश्रा के द्वारा कार्यवाही व जांच की जा रही है।