Narendra Modi:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व रेल, वायु एवं सड़क मार्ग अलर्ट मोड पर
REWA: एलर्ट मोड पर रेलवे प्रबंधन
आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा प्रस्तावित है। रीवा प्रवास पर रहते हुए प्रधानमंत्री रीवा रेलवे स्टेशन भी पहुँच सकते हैं, जहां वह रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के लिए वंदेभारत ट्रैन के संचालन की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के रेलवे स्टेशन पहुँचने की सम्भावना को लेकर इन दिनों स्टेशन परिसर में प्रतिदिन मरम्मत कार्य हो रहे हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इन व्यवस्थाओं को सुधारने गत दिवस पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम का रीवा दौरा हो चुका है। इस क्रम में मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे की सलाहकार समिति के रीवा के सदस्यों ने भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सदस्य प्रकाशचंद्र शिवनानी, अनिल श्रीवास्तव व शंकर साहनी ने स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। तीनों सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान रेल सलाहकार सदस्यों को स्टेशन पर चल रही तैयारियों से बिंदुवार अवगत कराया।
Narendra modi ने भेजी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर दरगाह में चादर
आसमान से ड्रोन और जमीन पर 3500 पुलिस बल करेगा निगरानी:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। पीएम की निगरानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। आसमान से ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी तो जमीन पर 150 राजपत्रित अधिकारियों के साथ तीन हजार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेगा। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी SPG करेगी। 21 को SPG की टीम रीवा पहुंचेगी। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को रीवा के SF मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मोदी के दौरे से पहले एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, होटल व ढाबों में चेकिंग कर ठहरने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है, साथ ही सड़क पर वाहनों की भी तलाशी पुलिस ने तेज कर दी है।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से तीन से चार दिन पहले SPG की टीम रीवा पहुंचेगी। आवश्यकता अनुसार सभी हाइटेक उपकरणों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। शहर के अंदर आने वाले वाहनों के साथ ही होटल और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीएसपी के नेतृत्व में शहर के सभी थाना प्रभारी चेकिंग करने में लगे हुए हैं। होटल के रिसेप्शन में रखे रजिस्टर और डायरी को चेक कर आने जाने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है, साथ ही होटल संचालकों को हिदायत दी गई है कि बिना आईडी प्रूफ के कोई होटल में नहीं ठहरेगा। ऐसा मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा रहेगा सुरक्षा घेरा:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एसएफ ग्राउंड में होने वाली सभा को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा साथ ही ग्रांउड में प्रवेश करने वालों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा। यहां सामानों की जांच के लिए स्कैनर भी लगाए जाएंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए रात में शहर के सभी प्रवेश नाकों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।मुस्तैद रहेंगे अधिकारी
पीएम की सुरक्षा में 150 राजपत्रित अधिकारियों में एडीजीपी, डीआई, एसपी, एएसपी, उप पुलिस अधीक्षक के अधिकारी मौजूद रहेगे वहीं इसके अलावा इंस्पेक्टर, एएसआई से लेकर तीन हजार से लेकर पैंतीस सौ तक आरक्षकों का सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा।