cm_shiv_car

एक के बाद एक टकराते चले गए काफिले के चार वाहन, सीएम को बदलनी पड़ी कार 

सीएम शिवराजसिंह चौहान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, रीवा में हुआ हादसा

सीएम शिवराजसिंह चौहान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

रीवा. एमपी के रीवा में सीएम शिवराजसिंह चौहान के काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। काफिले के चार वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। हादसे के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान को अपनी कार बदलनी पड़ी। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दरअसल पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा आने का प्रोग्राम है। पीएम मोदी की उपस्थिति में यहां पीएम आवास योजना के तहत 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बाणसागर और टमस समूह जलप्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम के स्वागत में चल रही तैयारियों को देखने सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा पहुंचे थे तभी ये हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार एसएएफ ग्राउंड से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में बने हैलीपैड का निरीक्षण करने गए थे। जैसे ही एसएएफ ग्राउंड से सीएम शिवराजसिंह चौहान के वाहनों का काफिला निकला, चार वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मौके पर अफरातफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *