pensions

लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! पेंशन के नियमों को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Employees NPS OPS Update: प्रदेश में नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में कर्मचारियों का शेयर मार्च के वेतन के लिए काट दिया गया है। यह अप्रैल के वेतन से नहीं कटेगा, जो 1 मई को देय होगा।



Employees NPS OPS Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल के बाद कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस का हिस्सा कटना बंद होगा। हालांकि, इसके लिए कोई तैयारी नहीं है, न ही अभी सरकार ने इसके लिए कोई विकल्प मांगा है। प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओपीएस को 1 अप्रैल के बाद से लागू किया जा रहा है। ओपीएस देना कांग्रेस की पहली गारंटी है। इसे सरकार ने सत्ता में आने के दस दिन बाद या पहली कैबिनेट बैठक से लागू करने की घोषणा की थी। राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक लोहड़ी के दिन 13 जनवरी को हुई थी।



IPL 2023 : खेल महाकुम्भ का आज दूसरा दिन! जाने क्या होगा आज
कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए एक गुड न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है, कर्मचारियों एवं पेंशनरों को अप्रैल से NPS शेयर नही कटेगा, साथ ही कर्मचारियों को OPS का लाभ भी मिलेगा, साथ ही भविष्य में जो नये कर्मचारी सरकरी सेवा में नियुक्त किए जाएंगे, उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था में रखा जाएगा। इन कर्मचारियों को JPF के अंतर्गत लाया जाएगा, जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 15 भी 2003 के उपरान्त हुई है उन्ही को भावी तिथी ओपीएस पेंशन दी जावेगी।



IPL 2023: आज शाम इन दो धाकड़ टीमों का होगा मुकाबला! फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का चल रहा मैच
कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य में 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना लागू होनी है, साथ ही अप्रैल से एनपीएस का शेयर भी नही कटेगा, 1 अप्रैल से यह सिस्टम सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है, कर्मचारियों को दो विकल्प दिए जाएंगे ओपीएस या एनपीएस इन्मे से एक विकल्प का चयश कर्मचारियों को करना होगा, लेकिन अभी कर्मचारियों से कोई विकल्प नही मांगा गया है। पुरानी पेंशन स्कीम एक बार फिर लागू होने जा रही है, 1 अप्रैल से ओपीएस का लाभ कर्मचारियों को मिलने वाला है, एसे में कर्मचारियों से जल्द विकल्प भी मांगा जा सकता है, इस निर्णय से 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होने हैं, सरकार पर सालाना 1000 करोड़ रुपए अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने वाला है।




साथ ही भविष्य में जो नये कर्मचारी सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होंगे वह भी पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत आएंगे, यदि कोई कर्मचारी एनपीएस के तहत शामिल होना चाहता है तो वह अपनी सहमति से रहने के लिए सरकार को दे सकता है। पुरानी पेंशन स्कीम के फायदे ओपीएस सरकारी कर्मचारियों के रिटायर्ड होने पर मूल वेतन मंहगाई भत्ते क आधी रकत पेशन सरकार के राजकोष से दी जाती है।हर वर्ष मंहगाई भत्ता बढ़कर दिया जाता है, साथ ही पेशन पाने वाले की मौत होने पर परिवार को पेंशन दिया जाता है।80 वर्ष पेंशन पाने वाली की हो जाने पर पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है।पुरानी पेंशन के और भी महत्वपूर्ण लाभ होते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *