Ladli Behna Yojana का लाभ एक धोखा है!

Ladli Behna योजना का लाभ एक धोखा है

REWA: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव गुरुमीत सिंह मंगू ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाडली बहना योजना शुरू की है जो प्रदेश की माताओ, बहनों और बेटियों को यह ठगने वाली योजना साबित होगी।




Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाई बनकर प्रदेश की मुट्ठीभर बहनों को एक हजार रुपये देने की घोषणा कर प्रदेश की आधी आबादी यानी साढ़े रीवा चार करोड़ में चार करोड़ तीस लाख मतदाताओं, बहनों और बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं।






MP NEWS : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को REWA लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा




उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी की बहनों को महंगाई का होली गिफ्ट 50 रुपये घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 350 रुपये व्यवसायिक गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर दिया है। अब मलहम लगाने के लिये 20 लाख बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ उसी तरह धोखा है जैसे कि प्रधानमंत्री ने काले धन की बात कर नोटबंदी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *