मुकुंदपुर टाइगर सफारीमहाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर सामान्यतौर पर प्रत्येक बुधवार को बंद रहता है
गोविंदगढ़ का तालाबगोविंदगढ़ का झील रीवा जिले में प्रसिद्ध झीलों (तालाब) में एक है। गोविंदगढ़ पैलेस इसी झील के किनारे बनाया गया है13,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है
देउर कोठारदेउर कोठार रीवा जिले में पुरात्वात्विक महत्व का स्थान है। यह अपने बौद्ध स्तूप के कारण प्रसिद्ध है जो 1982 में प्रकाश में आये थे
. रानी तालाब (झील)शहर के बीचो बीच बना यह ताल इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देता है रीवा का एक मात्र झील यह रीवा रियाशत की पुरानी धरोहर है आधुनिक युग में निर्मित इस तालाब को यहाँ का झील भी माना जाता है
बहुती जलप्रपातरीवा शहर से 85 किमी. दूर उत्तर पूर्व की ओर मऊगंज तहसील में बहुती प्रपात स्थित है। यह सेलर नदी पर स्थित है।