2 दिन सतना होकर जाएगी भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस
सतना पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल में गढ़वा रोड जंक्शन तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिस कारण से 2 जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट रूट होकर अप-डाउन करेंगी।
ये रहेगा रूट
जबलपुर- हावड़ा-जबलपुर (11447) शक्ति पुंज 14 से 29 दिसंबर तक और भोपाल-हावड़ा (13026) 14 और 21 को और हावड़ा-भोपाल (13025) 19 और 26 दिसंबर तक डायवर्ट रूट कटनी मुडवारा बाया सतना, मनिकपुर, छिकवी, प्रयागराज पंडित दीन दयाल गया, धनबाद के रास्ते अप-डाउन करेंगी। यह गाड़ी अपने प्रापर रूट सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा, जक्शन नहीं जाएगी।