रीवा नगर निगम के कचरा गोदाम में भड़की आग, बस्ती के बीच उठी चिंगारी से शहर में हड़कंप
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रानीगंज घोघर का मामला
रीवा नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित पुराने कचरा गोदाम में भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। यहां देखते ही देखते हल्की सी चिंगारी आग का गोला बन गई। आग ने इस कदर विकराल रूप धारण किया कि हरा पेड़ जल गया। भीषण लपटों को देख रानीगंज एवं घोघर मोहल्ले के लोग अपने-अपने घर से बाहर निकलकर बाहर आ गए।
Rewa News:मौत आने से 2 किलोमीटर पहले उतर गए चार लोग
अनहोनी की आशंका को देख दमकल वाहन को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड का चंद मिनटों में ही पानी खत्म हो गया। ऐसे में दूसरा और तीसरा दमकल मंगाया गया। तब कहीं जाकर 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि आगजनी में किसी भी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं है। चर्चा है कि आग किसी शरारती तत्व ने लगाई है।
Rewa News : रीवा में इस दिन होगा लोकार्पण! आएंगे गडकरी साहेब
जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली कचरा हटाने की रूचि
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हर साल वार्ड नम्बर 20 के कचरे पर आग लगती है। पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी रूचि नहीं लेते है। वहीं हादसे से 1 घंटे बाद दमकल पहुंची। वो भी खाली पानी लेकर आई थी। अंतत: बुधवार की शाम 7 बजे के बाद जिम्मेदार जागे। तक कहीं जाकर रात 8 बजे आग बुझी है।