MP में हनी ट्रेप करके या वीडियो बनाकर ब्लैकमैल के मामले बढ़े
रतलाम. जल्द लखपति बनने के चक्कर में लोग क्या-क्या रास्ते नहीं अपनाते हैं। पिछले एक साल में देखें तो लोगों ने महानगर की तर्ज पर जिले में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें प्रेम संबंध का दिखावा करके वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमैलिंग शुरू कर दी। यही नहीं हनीट्रेप जैसा मामला भी शहर में सामने आ चुका है। कुछ मामले ऐसे हैं जिसमें वीडियो कॉल के जरिये लोगों को ब्लैकमैल करने के प्रयास हुए।
ये हैं चर्चित मामले मोबाइल कॉल पर प्रेम जाल में फंसाने और बाद में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह मोहननगर में पिछले महीनों में पकड़ाया था। इस मामले में आरोपी पति-पत्नी सहित 7 लोग गिरफ्तर में आए थे।
रिंगनोद थाना क्षेत्र के नंदावता निवासी व्यक्ति को महिला ने पति के साथ मिलकर पहले फोन पर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमैल करके लाखों रुपए ऐठ लिए। जब वह महिला के घर पहुंचा तो उसके साथियों ने उससे और लूट कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति के अलावा पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था।
2 जावरा के रिंगनोद थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला से उसके घर के सामने रहने वाले युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर ब्लैकमैल करने लगा। 32 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया था कि घर के सामने ही रहने वाला दीपेश ठाकुर 3 साल से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा।
उसने घर बुलाकर खाने में मिलाकर कुछ खिलाया, फिर बेहोश कर गलत काम किया और उसके वीडियो व फोटो बनाए। युवक अप्रैल 2019 से उसका शोषण करता रहा है। इस काम में उस युवक की मां भी सहयोग करती थी। पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया था।
3 बड़ावदा के एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी से पहले दोस्ती की और फिर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ना सिर्फ उसके साथ बलात्कार करता रहा बल्कि उससे करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए, साढ़े 3 किलो सोना और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी हथिया ली।
यही नहीं आरोपी ने कई बार फोन-पे से तथा अन्य माध्यम से उसके एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में लाखों रुपए जमा भी करवाए। आरोपी युवक इसके बाद फरार हो गया तो उसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस पकड़ पाई।
4 शहर के एक नामी स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के ही उसके कुछ ने होटल में बुलाकर सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद उसे ब्लैकमैल करने लगे। मुख्य आरोपी युवक छात्रा पर ब्लैक मैल करने का दबाव बनाकर उसके घर तक पहुंच गया और वहां से उसने रुपए भी ऐंठे। मामला उजागर होने के बाद पूरे शहर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए। कोर्ट परिसर में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।