रीवा सांसद के बिगड़े बोल, कहा : दारू,गांजा,कोरेक्स,थिनर और आयोडेक्स खाओ लेकिन…
सांसद मिश्रा का कहना था कि चाहे शराब पियो, गांजा पियो, कोरेक्स पियो या फिर थिनर और सॉल्युशन सूंघो, गुटखा खाओ, और चाहे जितनी फिजूलखर्ची करो, लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा।
अपने अजीब बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एकबार फिर ऐसा कुछ बोल गए गए कि लोग एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। उनका बयान हंसी का विषय बन गया है। सांसद ने कहा आप चाहे दारू-गांजा लो, कोरेक्स पियो, थिनर सूंघो या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन पानी की कीमत समझो।
आपको बता दें कि सांसद जनार्दन मिश्रा जल संरक्षण के मुद्दे पर रीवा स्तिथ कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित की गई थी।
सांसद मिश्रा का कहना था कि चाहे शराब पियो, गांजा पियो, कोरेक्स पियो या फिर थिनर और सॉल्युशन सूंघो, गुटखा खाओ, और चाहे जितनी फिजूलखर्ची करो, लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा।
गौरतलब है भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं। सांसद ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में जिंदा गाड़ने की धमकी दी थी। हाल ही में उन्होंने छात्रावास की टॉयलेट सीट को बिना ग्लब्स के हाथ से ही साफ करने का वीडियो ट्विटर पोस्ट किया था जिसके बाद भी सुर्खियों में आ गए थे।