रीवा में 4 नवम्बर को आयोजित होगा रोजगार मेला, जानें पूरी जानकारी
Rewa Rojgar Mela News: बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Manoj Pusp) के निर्देश पर 4 नवम्बर को रोजगार मेला (Rojgar Mela) आयोजित किया जा रहा है।
रीवा के झिरिया नाले से मिट्टी चुराने वाले अमन, गुड्डू, गौरव सहित अन्य साथी गिरफ्तार
रीवा में छेड़खानी करने पर लड़की ने मचाया शोर ,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa Rojgar Mela News: बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Manoj Pusp) के निर्देश पर 4 नवम्बर को रोजगार मेला (Rojgar Mela) आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क-टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
कहाँ और कब होगा आयोजित?
मीडिया को जानकारी देते हुए उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेले में 12 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेला कृषि महाविद्यालय पड़रा में आयोजित होगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां 4 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।
रीवा : बीवी ने देवर के प्यार में पति को चटनी खिलाकर मारा डाला, इतने साल बाद हुआ ऐसे खुलासा
क्या है योग्यता?
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसके बाद आईटीआई एवं डिप्लोमा हो। उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां दी जायेगी।
क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?
रोजगार मेले में पार्ट लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को उनको साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर जाना अनिवार्य है।
रीवा शहर का यह मार्ग लाडली लक्ष्मी पथ(Ladli Laxmi Path )के नाम से जाना जाएगा, जानिए रूट
4 नवम्बर को आयोजित होगा रोजगार मेला यह कंपनी लेंगी हिस्सा उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक, गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जबलपुर, बजाज एलायंस रीवा, जस्ट डायल रीवा, एडगनेशा प्रॉपर्टी प्रा. लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, सिम्हा सिक्योरिटी सर्विसेस, अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विसेस एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक रीवा।