रामलला शुक्ल सहित तीन को भेजा गया जेल E.O.W. ने न्यायालय में चलान पेश किया
रीवा शहर के ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय के प्राचार्य रामलला शुक्ल, सत्येंद्र शर्मा, यूसुफ खान को मेडिकल परीक्षण उपरांत जेल भेज दिया गया है,, लंबे घोटाले का मामला दर्ज किया गया था
रीवा। शहर के टीआरएस कॉलेज में हुए करोड़ो के घोटाले मामले में पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला व डॉ.एसयू खान सहित डॉ.सतेन्द्र शर्मा को जेल भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला, डॉ.सतेंद्र शर्मा और एसयू खान ने मिलकर वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दरमियान जनभागीदारी निधि के 4 करोड़ 30 लाख रुपये अपने-अपने स्वयं के खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। जो कि पूरी तरह से अवैध है।
टीआरएस कॉलेज रीवा के तीन पूर्व प्राचार्य एक साथ पहुंचे रीवा केंद्रीय जेल, ये रहा मामला
जिसको लेकर ईओडब्यू में मामला तीनों के खिलाफ दर्ज हुआ था। इसी मामले में तीनों को शुक्रवार को जेल भेजा गया है। ईओडब्ल्यू ने चलान पेश किया जिसके बाद जेल भेजा गया।
Rewa : टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला भ्रष्टाचार के आरोप में पहुँचे जेल।
हालांकि पूंछतांछ के दौरान इन सभी ने बताया था कि उनके द्वारा खुद प्रश्न पत्रों की सेटिंग, मूल्यांकन और टेबुलेशन का काम किया गया है, जिसका मेहनताना उनके द्वारा अपने खाता में भेजा गया। चंूकि राशि करोड़ो में थी इसलिए बरीकी से जांच में तीनो पकड़े गए।
डॉ रामलला शुक्ला
करोड़ो के इस घोटले में बड़ी कार्यवाही हुई है। रीवा इओडब्ल्यू की इस कार्यवाही चर्चा राजधानी तक हो रही है। बताया गया कि शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने तीनो पूर्व प्राचार्यो को हिरासत में लेकर कोर्ट के समक्ष पेश किया था, जहां से उनको कोर्ट ने जमानत पर सहमति नहीं दी और कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला सहित अन्य पर टीआरएस कॉलेज के करोड़ो की राशि के बंदरबांट का आरोप है, वह निलंबित भी कर दिए गए थे। जिसके बाद अब यह बड़ी कार्यवाही हुई है।