Flipkart बम्पर ऑफर! 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone 11, Check here full Details
iPhone Offer: अगर आप आईफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर मिल रहे एक धांसू ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप आईफोन को किफायती कीमत में खरीद सकते हैं. आइये जानते है इसे कैसे कम से कम कीमत में खरीद सकते है
iPhone Discount: कुछ लोगों को आईफोन इतना ज्यादा पसंद होता है कि लोग पैसे जमा करते हैं और इंतजार करने के बाद आईफोन खरीदते हैं.
हालांकि आईफोन के कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी कीमत ₹50000 से भी ज्यादा है, ऐसे में आप अगर आईफोन का कोई मॉडल इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको आईफोन के कैसे फ्री में मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ₹19000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
कौन सा है iPhone का ये मॉडल
जिस मॉडल की हम बात कर रहे हैं वो है APPLE iPhone 11, और ग्राहक इसे बेहद ही किफायती कीमत में परचेज कर सकते हैं. दरअसल ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन वैसे तो 43,900 रुपये में बेचा जाता था लेकिन इस पर इस समय 15% फीसद का डिस्काउंट है.
₹17840 में iPhone आपका: सस्ते हुए iPhone 13, 12 और आईफोन 11; यहां से खरीदें
इस डिस्काउंट के बाद ग्राहकों के लिए इस मॉडल को 36,990 रुपये में लिस्ट किया गया है जो काफी कम कीमत है. हालांकि ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है और ग्राहक इससे ज्यादा बचत कर सकते हैं. दरअसल दिवाली के मौके पर इसे मौजूदा कीमत से कम कीमत पर भेज सकते हैं.
iPhone 13: सिर्फ ₹35000 में ले जाइए आईफोन 13, यहां मिल रहा है यह बंपर ऑफर
APPLE iPhone 11
आपको बता दे कि iphone के इस मॉडल की कीमत वैसे तो 36990 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन ग्राहकों को इस पर खास एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा जो 18500 का, अगर ये डिस्काउंट पूरी तरह से लागू हो जाता है तो आप स्मार्टफोन को 19000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं और भारी भरकम बचत कर सकते हैं.