पालतु कुत्ते ने मालिक पर किया हमला

बड़े भाई ने भोपाल से भेजा जर्मन शेफर्ड, खाना देने वाले युवक को किया लहूलुहान

Loyalist attacked: After Pitbull dog in Lucknow, now German Shepherd dog bled the owner in Vindhya’s Satna

लखनऊ में पिटबुल डॉग के अपनी मालकिन को काटने का मामला सामने आया था। इसमें महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद अब सतना से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सतना के अमरपाटन में एक पालतू कुत्ते ने अपनी देखरेख करने वाले व्यक्ति को ही अपना निशाना बना लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।




जिला अस्पताल में जारी है इलाज

अमरपाटन थाना क्षेत्र के इटमा कोठार निवासी सनी सिंह पर उसी पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया है। जिसे वह रोज दोनों वक्त खाना खिलाता था। जर्मन शेफर्ड नस्ल के पालतू कुत्ते ने सनी के हाथ, सिर, गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म दिए। सनी को पहले अमर पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन जब हालत में कोई नहीं सुधरी तो शनिवार दोपहर सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल युवक का इलाज यहीं किया जा रहा है।

पालतु कुत्ते ने मालिक पर किया हमला:बड़े भाई ने भोपाल से भेजा जर्मन शेफर्ड, खाना देने वाले युवक को किया लहूलुहान




लखनऊ में पिटबुल डॉग के अपनी मालकिन को काटने का मामला सामने आया था। इसमें महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद अब सतना से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सतना के अमरपाटन में एक पालतू कुत्ते ने अपनी देखरेख करने वाले व्यक्ति को ही अपना निशाना बना लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिला अस्पताल में जारी है इलाज

अमरपाटन थाना क्षेत्र के इटमा कोठार निवासी सनी सिंह पर उसी पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया है। जिसे वह रोज दोनों वक्त खाना खिलाता था। जर्मन शेफर्ड नस्ल के पालतू कुत्ते ने सनी के हाथ, सिर, गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म दिए। सनी को पहले अमर पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन जब हालत में कोई नहीं सुधरी तो शनिवार दोपहर सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल युवक का इलाज यहीं किया जा रहा है।




बड़े भाई ने भोपाल से भेजा था कुत्ता

घायल सनी सिंह ने बताया कि उसके बड़े पिता के बेटे कप्तान सिंह एयर फोर्स में हैं। चार दिन पहले कप्तान सिंह ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का वयस्क कुत्ता भोपाल से भेजा था। उसने सनी से कुत्ते का ख्याल रखने को कहा था। लिहाजा सनी ही उसे खाना देता था और ख्याल रखता था।




बांधते समय हमलावर हुआ कुत्ता

सनी सिंह ने बताया कि शनिवार को घर के बच्चे खेल रहे थे। इसी वक्त कुत्ता खुला घूम रहा था। कुत्ता बहुत तेज है और चार दिनों में देखरेख के दौरान वह कई बार सनी को अपने नाखून और दांतों से जख्मी कर चुका है। इसीलिए उसने कुत्ते को बांधने की कोशिश की ताकि बच्चों पर खतरा न आए। तभी कुत्ता फिर हमलावर हो गया और उसने सीधे सनी की गर्दन पकड़ ली। किसी तरह गर्दन छूटी तो उसने सनी के हाथ, चेहरे और सिर पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना अमरपाटन पुलिस को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *