Rewa: भाजपा विधायक के बेटे ने SGMH में किया हंगामा!डॉक्टरों पर हाथ उठाये, बेरहमी से पीटा!…
रीवा। संजयगांधी अस्पताल रीवा में सतना जिले के मैहर से उपचार के लिए लाए गए मरीज के साथ मौजूद लोगों ने हंगामा मचा दिया। बीती रात करीब दो दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने अस्पताल के स्टाफ से धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान एक समर्थक ने विधायक के नाम पर किसी व्यक्ति से चिकित्सक की बात कराई, जिन्होंने जमकर धमकियां दी और कहा कि डाक्टरों ने पूरे सिस्टम को खराब कर रखा है।
हालांकि चिकित्सक विधायक का नाम नहीं बता रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि मैहर से मरीज आया था और विधायक नारायण त्रिपाठी का बेटा भी था। इसलिए विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा धमकी देने का अनुमान है।
इस पूरे मामले में करीब आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें एक विधायक नारायण त्रिपाठी का बेटा भी बताया जा रहा है। विधायक के समर्थक बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा हो रहे हैं। पुलिस अधिकारी अभी जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।
अस्पताल में चिकित्सकों का काम कर रहे थे बाधित : प्रबंधन संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि बीती रात सरला नगर मैहर के एक युवक को एक्सीडेंट के मामले में उपचार के लिए लाया गया था। जिनके साथ करीब दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। सभी वार्ड के भीतर ही शोर शराबा कर रहे थे। इस वजह से चिकित्सकों ने बाहर जाने के लिए कहा तो उनके साथ मारपीट की गई। कुछ महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की हुई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को बैठाया है।