मऊगंज ASI मारपीट : खुद चोरी में शामिल होने पर ASI ने फरियादी के साथ की मारपीट! साथ ही उल्टा मुकदमा भी किया दर्ज

मऊगंज थाने में पदस्थ हायक उपनिरीक्षक एन०पी० सिंह ,शंकर सिंह के घर में चोरी करवाने और शिकायत करने पर उल्टा शंकर सिंह व उनके पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किये जाने के खिलाफ जांच किये जाने और दोषी व्यक्ति को दंडित किये जाने पीड़ित ने रीवा पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन।




रीवा जिले के मऊगंज थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक एन०पी० सिंह इंद्रा नगर वार्ड क्रमांक-7 मऊगंज में निवास करता है वही शंकर सिंह तारीख 03,10:2022 से 08.10.2022 तक अपने गृह ग्राम समरिहा चला गया इसी बीचASI एनपी सिंह जो शंकर सिंह के पडोस में किराये से रहता है वह अपने सहयोगियों के माध्यम से शंकर सिंह के यहां चोरी करने का संदेही है? मिली जानकारी के अनुसार शंकर सिंह के यहां चोरी में आठ सोने की चूडियां एक मंगलसूत्र दो हार दो जोड़ी झुमके और तीन जोड़ी पायल एक किलो चांदी की करधनी 13,000 /- रू० नगद टी०बी० गैस सिलेण्डर आदि सामान की चोरी हुई इसकी रिपोर्ट तारीख 08.10.2022 को शंकर सिंह द्वारा पुलिस थाना मऊगंज में की गई। वही ASI एनपी सिंह शंकर के घर के सामने ही किराये से रहता है उसके हाव भाव से शंकर सिंह को शक हुआ कि ASI एनपी सिंह भी चोरी में शामिल है और चोरी का सामान ASI एनपी सिंह के घर मे है और उस संदेह के कारण शंकर सिंह ASI एनपी सिंह से रात मे चोरी का संदेह जाहिर किया




जिस पर आरोपी पुलिस विभाग मे होने से माँ बहन की गाली देने लगा और जब शंकर सिंह व उसका पुत्र बोला कि एक तरफ चोरी भी कराते हो और गाली भी देते हो तो ASI एनपी सिंह अपने कई साथी पुलिस वालों को बुला लिया और शंकर सिंह वा पुत्र के ऊपर टूट पड़े तथा लात घूसों एवं बेल्ट से शंकर सिंह वा पुत्र को मार-मार कर अधमरा कर दिया और उल्टा शंकर सिंह के ऊपर झूठा पुलिस विभाग में होने के कारण शंकर सिंह व शंकर सिंह के पुत्र अमन सिंह के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 327, 294,332, 341,353 186 450 506/34 का फर्जी मामला बनवा दिया




जिसकी जानकारी होने पर शंकर सिंह ने सी०एम० हेल्पलाइन में जरिये शिकायत क्रमांक- 19995967 तारीख 09.102022 को किया परन्तुASI एनपी सिंह व उसके साथ शंकर सिंह के घर में घुसकर कई लाखों की चोरी किये और उल्टा शंकर सिंह व उसके पुत्र के साथ मारपीट किये और अब उल्टा झूठा मामला भी पंजीबद्ध कर समाचार पत्रों मे झूठी खबर फैलाकर झूठे मामले में शंकर सिंह व उसके पुत्र को गिरफ्तार करने की फिराक में है।




शंकर सिंह व शंकर सिंह के पुत्र के द्वारा कभी कोई मारपीट गाली गुप्ता नहीं की गई फिर भी झूठा मामला अपने अपराध को छिपाने की गरज से बनाया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाना आवश्यक है।




अतएव उपरोक्त कारणों से ASI एन०पी० सिंह (नरेश प्रताप सिंह) सहायक उपनिरीक्षक मऊगंज व उसके साथियों के द्वारा शंकर सिंह के घर में लाखों की चोरी करने एवं शंकर सिंह एवं शंकर के पुत्र के ऊपर प्राणघातक हमला करने और शिकायत करने पर झूठा मामला कायम करने की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर दण्डित किये जाने की आज्ञा प्रदान की जाय।

यह कथन पीड़ित व्यक्ति ने रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया

हालाकि जब वहा से जानकारी ली गई तो यह तथ्य सामने आ रहे मऊगंज थाना में पदस्थ ASI एनपी सिंह और उसके साथियों ने शंकर सिंह और उसके पुत्र के साथ मारपीट की, साथ ही कई धाराओं में मुकदमा भी कायम कर लिया अब देखना यह होगा कि रीवा पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्यवाही करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *